Home / Photo Gallery / sports /खाली स्टैंड में सेक्स डॉल को बिठाना फुटबॉल क्लब को पड़ा बहुत 'महंगा', भरना होगा सबसे बड़ा जुर्माना...

खाली स्टैंड में सेक्स डॉल को बिठाना फुटबॉल क्लब को पड़ा बहुत 'महंगा', भरना होगा सबसे बड़ा जुर्माना

एफसी सियोल (FC Seoul) को सजा के तौर पर अब तक सबसे बड़ा जुर्माना भरना होगा

01

दक्षिण कोरिया के एफसी सियोल पर खाली स्टेडियम में हुए फुटबॉल मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में सीटों को भरने के लिए ‘सेक्स डॉल’ का इस्तेमाल करने पर रिकॉर्ड 10 करोड़ वोन (81 हजार डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है. देश की शीर्ष के-लीग के अधिकारियों ने कहा कि इस फुटबॉल क्लब ने महिला प्रशंसकों को अपमानित किया है.

02

कोरोना वायरस के कारण स्टेडियम में दर्शकों के आने पर लगे प्रतिबंध के कारण एफसी सियोल ने रविवार को मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में दर्जकों डॉल रखी थी जिन्हें टीशर्ट पहनाई गई थी या उनके हाथ में तख्तियां थी जिस पर ‘सेक्स-टॉय’ विक्रेता का लोगो दिख रहा था. इस घटना ने दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी थी और टीम की काफी आलोचना हुई थी.

03

साउथ कोरिया की शीर्ष फुटबॉल चैंपिय‍नशिप शुरू हो चुकी है, जो पहले 29 फरवरी से शुरू होनी थी, मगर कोरोना वायरस के कारण इसे टाल दिया गया था. रविवार को एफसी सिओल ने अपने घरेलू मैदान पर ग्वांगजू के खिलाफ मुकाबला खेला और इस मुकाबले के दौरान दर्शकों के खाली स्‍टैंड को भरने के लिए मेजबान क्‍लब ने कुर्सियों पर सेक्‍स डॉल को बैठा दिया था.

04

मामले की गंभीरता को देखते हुए क्‍लब ने इंस्‍टाग्राम और फेसबुक पर माफी मांगी. उन्‍होंने कहा कि लीग के 17वें मैच के दौरान हुई गलती के लिए फैंस से माफी मांगते हैं.क्‍लब ने कहा कि बिना किसी सफाई के अपनी गलती मानते हैं और माफी मांगते हैं.

  • 04

    खाली स्टैंड में सेक्स डॉल को बिठाना फुटबॉल क्लब को पड़ा बहुत 'महंगा', भरना होगा सबसे बड़ा जुर्माना

    दक्षिण कोरिया के एफसी सियोल पर खाली स्टेडियम में हुए फुटबॉल मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में सीटों को भरने के लिए ‘सेक्स डॉल’ का इस्तेमाल करने पर रिकॉर्ड 10 करोड़ वोन (81 हजार डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है. देश की शीर्ष के-लीग के अधिकारियों ने कहा कि इस फुटबॉल क्लब ने महिला प्रशंसकों को अपमानित किया है.

    MORE
    GALLERIES