Home / Photo Gallery / sports /indian medal winners at commonwealth games 2022 day 2 mirabai chanu sanket sargar bindyara...

मीराबाई चानू से लेकर बिंदियारानी तक... कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में इन भारतीयों ने बढ़ाया देश का मान

Commonwealth Games 2022: भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में अभी तक 4 मेडल जीत लिए हैं. खास बात हैं कि चारों ही पदक शनिवार 30 जुलाई को मिले और सभी वेटलिफ्टिंग में ही आए. स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने सोने का तमगा अपने नाम किया. जानिए- कौन हैं भारत के पदकवीर:-

01

बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games-2022) में भारत ने पदकों का खाता खोल दिया है और एक दिन में भारतीय वेटलिफ्टरों ने 4 मेडल उसकी झोली में डाल दिए. ओलंपिक मेडलिस्ट स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने सोने का तमगा अपने नाम किया. वहीं, अन्य 3 पदक भी वेटलिफ्टिंग में ही मिले. जानिए- कौन हैं भारत के पदकवीर:-

02

ओलंपिक मेडलिस्ट वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने देश का मान बढ़ाया और कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय बन गईं. उन्होंने महिलाओं के 49 किग्रा में सोने का तमगा हासिल किया. उन्होंने कुल 201 किग्रा वजह लिफ्ट किया. मीराबाई ने स्नैच में 88 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 113 किग्रा वजन उठाया. (Twitter/MirabaiChanu)

03

मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड भी बनाया. उन्होंने पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में भी देश का मान बढ़ाया था. मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड और पद्मश्री से सम्मानित मीराबाई ने 49 किग्रा में ही टोक्यो का सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. (Twitter)

04

संकेत सरगर इन गेम्स में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने जब उन्होंने पुरुष 55 किग्रा में सिल्वर मेडल हासिल किया. महाराष्ट्र के रहने वाले संकेत फाइनल में 248 किलोग्राम भार ही उठा सके. उन्हें क्लीन एंड जर्क के तीसरे प्रयास में हल्की चोट लगी जिसके चलते वह गोल्ड मेडल से चूक गए. संकेत ने स्नैच में 113 और क्लीन एंड जर्क में 135 किलोग्राम भार उठाया. मुकाबले का गोल्ड मलेशिया के मोहम्मद अनीक ने 249 किग्रा वजन उठाकर जीता. (Twitter)

05

भारतीय वेटलिफ्टर गुरुराज पुजारी ने पुरुषों के 61 किग्रा भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. गुरुराज ने 269 किलोग्राम भार उठाकर मेडल जीता. पुजारी ने स्नैच में 118 और क्लीन एंड जर्क में 151 किलोग्राम भार उठाया. पुजारी लगातार दूसरे कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने में सफल रहे. मुकाबले को गोल्ड मेडल मलेशिया के मोहम्मद अंजील ने जीता. वहीं, पापुआ न्यू गिनी के मोरे बायू सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे. (PTI)

06

शनिवार यानी 30 जुलाई को भारत का अंतिम मेडल बिंदियारानी देवी ने जीता. उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास का अपना पहला मेडल हासिल किया. 23 साल की मणिपुर की इस महिला वेटलिफ्टर ने 55 किग्रा वेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता. उन्होंने कुल 202 किग्रा का वजन उठाया. (Twitter)

  • 06

    मीराबाई चानू से लेकर बिंदियारानी तक... कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में इन भारतीयों ने बढ़ाया देश का मान

    बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games-2022) में भारत ने पदकों का खाता खोल दिया है और एक दिन में भारतीय वेटलिफ्टरों ने 4 मेडल उसकी झोली में डाल दिए. ओलंपिक मेडलिस्ट स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने सोने का तमगा अपने नाम किया. वहीं, अन्य 3 पदक भी वेटलिफ्टिंग में ही मिले. जानिए- कौन हैं भारत के पदकवीर:-

    MORE
    GALLERIES