<br />15 अप्रैल को आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला हुआ था, जो कि दोनों टीमों के बजाए गुरु और चेले के बीच जंग बताई जा रही थी. आखिरकार इस भिड़ंत में आर अश्विन अपने सीनियर और गाइड महेंद्र सिंह धोनी पर भारी पड़े और यह सब संभव हुआ मोहित शर्मा की वजह से. जानिए...
आजकल हम डेथ ओवर की जब भी बात करते हैं तो सबसे पहला नाम भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह का आता है, लेकिन इस फेहरिस्त में हम एक खिलाड़ी का नाम अकसर भूल जाते हैं और वो मोहित शर्मा.
मोहित शर्मा का आईपीएल सफर चेन्नई सुपर किंग्स से शुरू हुआ था और कप्तान धोनी ने उनका सही इस्तेमाल किया. इस बार यह तेज़ गेंदबाज़ पंजाब के साथ है और आर अश्विन के लिए सबसे अहम खिलाड़ी बना हुआ है.
<br />पंजाब ने चेन्नई को मोहाली में खेले गए मुकाबले में रोमांचक अंदाज में चार रन से हराया और यह संभव हुआ मोहित शर्मा की सूझबूझ से. चेन्नई को 18 बॉल पर 55 रन बनाने थे और इसमें से दो ओवर डाले मोहित ने. उन्होंने अपने तीसरे और पारी के 18वें ओवर में 19 रन खर्च किए. जबकि एंड्रयू ट्राए ने 19वां ओवर डाला, जिसमें एक बार फिर धोनी के बल्ले का कहर जारी रहा और इस ओवर में भी 19 रन बनने.
198 रन का लक्ष्य लेकर उतरी चेन्नई को आखिरी ओवर में 17 रन बनाने थे और धोनी के साथ ड्वेन ब्रावो क्रीज़ पर थे. मोहित की डेथ ओवर में सूझबूझ अनुभवी धोनी पर भारी पड़ गई और वह अपने तमाम प्रयासों के बावजूद 12 रन जुटा सके. यानि पंजाब की चार रन की रोमांचक जीत ने एक बार भारतीय क्रिकेट में डेथ ओवर के गेंदबाज़ों को लेकर बहस छेड़ दी है. यकीनन अगर आप भुवी और बुमराह की बात करेंगे तो मोहित शर्मा को भी शामिल करना पड़ेगा. आखिर बात डेथ ओवरों में दम दिखाने की है और इस मामले में मोहित किसी से पीछे नहीं हैं.
भारत का वो कानून जिसे हटाने की सालों से हो रही है सिफारिश, जानें क्या है AFSPA
नौकरी के साथ एक्स्ट्रा इनकम का हिट फॉर्मूला, हर घंटे कमा सकते हैं 2 हजार रुपए!
मोदी के Digital India से इनको हुआ बड़ा मुनाफा, आप भी घर बैठे ऐसे करें मोटी कमाई!
दुनिया की 7 सबसे खूबसूरत और लग्जीरियस ट्रेनें, जिनका सफर कभी भुलाए न भूले...