Fan Want Argentina Superstar footballer Julian Alvarez to Split with His Girlfriend: 20 हजार से ज्यादा गुस्साए हुए फैन्स ने एक याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर जूलियन अल्वारेज से उनकी प्रेमिका मारिया एमिलिया फेरेरो के साथ नाता तोड़ने के लिए कहा गया है. 22 वर्षीय स्ट्राइकर लियोनेल मेसी अर्जेंटीना की टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था, जिसने लंबे इंतजार के बाद कतर में फीफा विश्व कप 2022 जीता था.
अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर जूलियन अल्वारेज फीफा वर्ल्ड कप 2022 जीतने के बाद से ही सुर्खियों में बने हुए है. जूलियन अल्वारेज ने फीफा वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखाकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की थी. 22 साल के फॉरवर्ड जूलियन अल्वारेज ने सात मुकाबलों में कुछ चार गोल दागे और गोल्डन बूट की रेस में अंत तक बने रहे थे, लेकिन अब यह स्टार खिलाड़ी एक अजीबोगरीब वजह से ही सुर्खियों में बना हुआ है. जूलियन अपनी गर्लफ्रेंड मारिया एमिलिया फेरेरो की वजह से चर्चा में छाए हुए हैं. (AP, Maria Emilia/Instagram)
जूलियन अल्वारेज के 20 हजार से ज्यादा फैन्स स्टार फॉरवर्ड को उनकी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप करने के लिए कह रहे हैं. सुनने में यह अजीब लगता है ना... लेकिन यह सच है. 20 हजार से ज्यादा नाराज फैन्स ने एक याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें मैनचेस्टर सिटी के फॉरवर्ड जूलियन अल्वारेज को अपनी प्रेमिका मारिया एमिलिया फेरेरो से ब्रेकअप करने के लिए कहा गया है. (Maria Emilia/Instagram)
जूलियन अल्वारेज कतर में 2022 फीफा विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण अर्जेंटीना में संसेशन बन चुके हैं. मैनचेस्टर सिटी फॉरवर्ड ने सात मैचों में चार गोल किए थे और टूर्नामेंट में मेसी के बाद अर्जेंटीना के दूसरे प्रमुख गोल करने वाले खिलाड़ी के रूप में उभरे थे. केवल लियोनेल मेसी (सात गोल) ने उनसे अधिक गोल किए और अर्जेंटीना ने 36 साल लंबे फीफा विश्व कप के सूखे को समाप्त कर दिया. लेकिन इन सबके बावजूद फैन्स आखिर अल्वारेज की खूबसूरत गर्लफ्रेंड से क्यों नाराज हैं? आइए हम आपको इसका जवाब देते हैं. (Maria Emilia/Instagram)
जूनिलयन अल्वारेज ने दूसरे लोगों की तरह अर्जेंटीना में वर्ल्ड कप के बाद अलग-अलग इवेंट्स में हिस्सा लिया था. इस दौरान उनकी गर्लफ्रेंड मारिया एमिलिया फेरेरो भी उनके साथ रहीं. अल्वारेज ने अपने गृहनगर कैलाचिन में एक फायर इंजन की छत पर बैठकर और प्रशंसकों के साथ दिल से जश्न मनाते हुए परेड की अगुवाई की थी. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, कॉर्डोबा से 65 मील दूर स्थित छोटे शहर में 10,000 से अधिक लोगों ने इस जश्न में हिस्सा लिया था. (Maria Emilia/Instagram)
हालांकि, जैसा ही पहले से ही मालूम था कि इस याचिका का फरेरो के साथ अल्वारेज के चार साल पुराने रिश्ते पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. उन्होंने नए साल के जश्न में एक साथ हिस्सा लिया और इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर भी साझा की. मारिया एमिलिया फेरेरो सोशल नेटवर्क पर कंटेट क्रिएट करती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके करीब डेढ़ लाख फॉलोअर्स हैं. (Maria Emilia/Instagram)
मारिया एमिलिया फेरेरो का जन्म अर्जेंटीना में हुआ था. मारिया एमिलिया फेरेरो को तब प्रसिद्धि मिली, जब मीडिया ने उन्हें मैनचेस्टर सिटी के फुटबॉलर जूलियन अल्वारेज की गर्लफ्रेंड घोषित किया. वह टीनेज से ही ग्रास हॉकी खेल रही हैं. मारिया एमिलिया फेरेरो का जन्म जून के महीने में हुआ था. जूलियन अल्वारेज का जन्म 31 जनवरी 2000 को हुआ था. दोनों के जन्म के बीच सिर्फ 5 महीने का अंतर है. (Maria Emilia/Instagram)
जूलियन अल्वारेज की प्रेमिका मारिया एमिलिया फेरेरो भी परेड का हिस्सा थीं, लेकिन उनकी एक हरकत ने फैन्स को नाराज कर दिया है. दरअसल, एक समय पर फेरेरो को मैनचेस्टर सिटी फॉरवर्ड को युवा फैन्स के एक ग्रुप के साथ तस्वीर खिंचवाने से रोकते हुए देखा गया था. (Maria Emilia/Instagram)
जूलियन अल्वारेज की प्रेमिका मारिया एमिलिया फेरेरो की इस हरकत से एक फैन इतने गुस्से में आ गया कि उसने फुटबॉलर को अपनी खूबसूरत प्रेमिका को छोड़ने के लिए एक ऑनलाइन याचिका बनाई. बताया जा रहा है कि इस याचिका पर 20 हजार से ज्यादा लोग अपने साइन कर चुके हैं. (Maria Emilia/Instagram)
5 कारणों से धमाल मचा रही 'मौत और जिंदगी' की कहानी, मलायालम फिल्म '2018' ने बनाया इतिहास, कमा लिए इतने करोड़
18 की उम्र में शादी करना चाहती थीं ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा, पर 40 में मिला सच्चा प्यार, शाहरुख से खास कनेक्शन
IMA Passing Out Parade: ग्रेजुएशन सेरेमनी में जेंटलमैन कैडेट्स को मिली डिग्री, तस्वीरों में देखिए जाबांज सैन्य अधिकारी बनने का सफर