Home / Photo Gallery / sports /motogp world champion miguel oliveira got married to step sister andreia pimenta after 11 ...

सौतेली बहन को दिल दे बैठा वर्ल्‍ड चैंपियन,11 साल गुपचुप चला रिश्‍ता, प्रेग्‍नेंसी ने खोल दी पोल!

खेल जगत के सुपर स्‍टार्स में लव मैरिज आम बात है. अक्‍सर एथलीट अपने करियर के दौरान ही प्रेम प्रसंग में पड़कर शादी कर लेते हैं. कई खिलाड़ियों के अफेयर करीबी रिश्तेदार या कजिन्स से भी रहे हैं. वर्ल्‍ड चैंपियन मिगुएल ओलिवेरा (Miguel Oliveira) ने तो एक कदम आगे बढ़ते हुए घर में ही जीवनसाथी ढूंढ़ लिया. उन्‍होंने सौतेली बहन से शादी की.

01

भारत में मोटो जीपी रेस को लेकर ज्‍यादा क्रेज नहीं है. ग्रेटर नोएडा में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में कुछ सालों पहले मोटो जीपी रेस का आयोजन कराया गया था. ये आयोजन वैसे तो हिट रहा था लेकिन इसके बावजूद भी भारत में रेसिंग बाइक को लेकर ज्‍यादा क्रेज नहीं पैदा हो सका. (Miguel Oliveira/Instagram)

02

फिलहाल बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट का इस्‍तेमाल अन्‍य आयोजनों के लिए किया जाता है. फिर कभी रेसिंग का कोई बड़ा टूर्नामेंट भारत में नहीं हो सका. भले ही यह खेल भारत में हिट ना हो लेकिन अगर यूरोप की बात करें तो आज भी फैन्‍स के अंदर इस खेल को लेकर अलग ही दीवानगी है. (Miguel Oliveira/Instagram)

03

इस खेल से ही जुड़़े एक हीरो का नाम है मिगुएल ओलिवेरा. पुर्तगाल के मिगुएल साल 2015 में मोटो जीपी के वर्ल्‍ड चैंपियन बने थे. वर्ल्‍ड चैंपियन मिगुएल ओलिवेरा की दुनिया भर में बेहद बड़ी फैन फॉलोइंग है. बाइक रेसिंग को पसंद करने वाले लोग मिगुएल को बेहद अच्‍छे से जानते हैं. (Miguel Oliveira/Instagram)

04

मोटो जीपी के इस सितारे ने अपने निजी जीवन में एक ऐसा काम किया है जिसे लेकर शायद भारतीय फैन्‍स उन्‍हें ज्‍यादा पसंद ना करें. पुर्तगाल के इस सुपर स्‍टार बाइकर ने कहीं और नहीं बल्कि अपने घर के अंदर ही जीवनसाथी को चुन लिया. अपनी सौतेली बहन एंड्रिया पिमेंता के साथ मिगुएल का 11 साल तक चक्‍कर चलाया. (Miguel Oliveira/Instagram)

05

दोनों के बीच लव अफेयर काफी लंबा चला. इस दौरान इस मोटो जीपी स्‍टार की सौतेली बहन प्रेग्‍नेंट तक हो गई. साल 2019 में दोनों ने अपने लव अफेयर के बारे में परिवार को बताया था. इंस्‍टाग्राम पर एक बेहद भावुक पोस्‍ट में मिगुएल ओलिवेरा ने अपने रिलेशनशिप के बारे में फैन्‍स को बताया. (Miguel Oliveira/Instagram)

06

मोटो जीपी स्‍टार मिगुएल ओलिवेरा ने साथ ही यह भी स्‍पष्‍ट किया कि वो दोनों शादी कर चुके हैं. इसके कुछ सप्‍ताह बाद ही उन्‍होंने मिगुएल ओलिवेरा के प्रेग्‍नेंट होने की जानकारी भी फैन्‍स को बताई थी. माना जा रहा है कि उनकी सौतेली बहन पहले ही प्रेग्‍नेंट हो चुकी थी.  (Miguel Oliveira/Instagram)

  • 06

    सौतेली बहन को दिल दे बैठा वर्ल्‍ड चैंपियन,11 साल गुपचुप चला रिश्‍ता, प्रेग्‍नेंसी ने खोल दी पोल!

    भारत में मोटो जीपी रेस को लेकर ज्‍यादा क्रेज नहीं है. ग्रेटर नोएडा में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में कुछ सालों पहले मोटो जीपी रेस का आयोजन कराया गया था. ये आयोजन वैसे तो हिट रहा था लेकिन इसके बावजूद भी भारत में रेसिंग बाइक को लेकर ज्‍यादा क्रेज नहीं पैदा हो सका. (Miguel Oliveira/Instagram)

    MORE
    GALLERIES