भारत के दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल को मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें यह पुरस्कार दिया. इस साल उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल जीता था. पिछले साल इस पुरस्कार का नाम राजीव गांधी से बदलकर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखा गया था. (Achanta Sharath Kamal Instagram)
इस साल शरत कमल खेल रत्न हासिल करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. वो मनिका बत्रा के बाद इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले टेबल टेनिस के दूसरे खिलाड़ी हैं. अंचता इस साल खेल रत्न के लिए नामांकित होने वाले इकलौते खिलाड़ी थे. पिछले साल नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड सेलेक्शन कमेटी ने 11 खिलाड़ियों को खेल रत्न के लिए नॉमिनेट किया था. (SAI Media twitter)
40 साल के शरत बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स से चार पदक के साथ सबसे सफल भारतीय खिलाड़ी के रूप में लौटे थे. मिक्स्ड डबल्स में एक गोल्ड के अलावा शरत ने 16 साल बाद सिंगल्स में भी गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने सिंगल्स में पहला गोल्ड मेडल 2006 मेलबर्न कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता था. शरत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल मिलाकर 13 पदक जीते हैं. (Achanta Sharath Kamal Instagram)
खेल रत्न पुरस्कार हासिल करने के बाद अचंता शरत कमल ने कहा, 'यह शानदार पल है. न केवल मेरे लिए बल्कि पूरी टेबल टेनिस बिरादरी के लिए. पिछले तीन-चार सालों में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसकी वजह से इस खेल में हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी पदक जीतने में सफल रहे हैं. मैं धीरे-धीरे अपने करियर में शिखर पर पहुंच रहा हूं और जिस तरह से मैं 2022 बर्मिंघम गेम्स में खेला. मुझे ये तीन स्वर्ण और एक रजत पदक मिला. मैं इससे अधिक की उम्मीद नहीं कर सकता हूं. 2022 शानदार रहा है और खेल रत्न पुरस्कार के साथ इस साल को खत्म करने का यह सबसे अच्छा तरीका है.' (Achanta Sharath Kamal Instagram)
बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय, महिला मुक्केबाज निकहत जरीन, ट्रैक एंड फील्ड खिलाड़ी एल्धोस पॉल और अविनाश साबले समेत 25 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. लक्ष्य ने कॉमनवेल्थ गेम्स में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता था. वहीं, एचएच प्रणय ने 2020 की एशियन चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के साथ ही 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. (SAI Media twitter)
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्टीपलचेजर अविनाश साबले को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया. उन्होंने इस साल बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था. इसके अलावा, उन्होंने 2019 की एशियन चैम्पियनशिप में भी रजत पदक जीता था. अविनाश साबले ने टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लिया था. तब वो गुलजारा सिंह के बाद ओलंपिक में स्टीपलचेज स्पर्धा में क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय बने थे. (SAI Media twitter)
आ रही हैं 4 नई CNG Car, चेक करें आपके लिए कौन सी है बेस्ट, देखें इनके लुक्स
प्रीति जिंटा ने खोला था अंडरवर्ल्ड डॉन के खिलाफ मुंह, दबंगई देख सन्न रह गया बॉलीवुड, दिलचस्प है किस्सा
PHOTOS: महिलाओं के लिए नहीं, वर्क फ्रॉम होम पुरुषों के लिए फायदेमंद, शोध में हुआ खुलासा... जानें कैसे
PICS: PM मोदी के गुरु के आश्रम में नतमस्तक हुए क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, फैन्स ने ली सेल्फी