सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने रविवार को साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विबंलडन के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को मात देकर करियर का 13वां ग्रैंड स्लैम हासिल किया. पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच ने एंडरसन को सीधे सेटों में 6-2, 6-2, 7-6 (7-3) से मात देकर अपना चौथा विंबलडन खिताब जीता. यह मैच दो घंटे 18 मिनट तक चला.
क्वार्टर फाइनल में स्विट्जरलैंड के रॉजर फेडरर को पांच सेटों तक चले मैराथन मुकाबले में मात देने के बाद एंडरसन ने सेमीफाइनल में अमेरिका के जॉन इश्नेर को इस टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे लंबे सेमीफाइनल, 6 घंटे 36 मिनट तक चले मैच में हराकर जोकोविक के साथ खिताबी भिड़ंत तय की थी.
जोकोविच विंबलडन को जीतने वाले तीसरे सबसे ज्यादा उम्र के चैंपियन हैं. जोकोविच ने 6 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन, 4 बार विंबलडन, दो बार यूएस ओपन और एक बार फ्रेंच ओपन जीता है.
नोवाक जोकोविच रॉजर फेडरर, पीट संप्रास और बोर्ग के बाद चौथे पुरुष खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 4 बार विंबलडन पर कब्जा किया है.
PHOTOS: दिल्ली में छाया घना कोहरा, नहीं दिख रहा कुछ भी, 25 ट्रेनें चल रहीं देरी से
रामानंद सागर की पड़पोती का BOLD अवतार देख थम गईं फैंस की सांसें, फोटो पर हुई कमेंट्स की बरसात
IND vs AUS: नटराजन और सुंदर का कमाल, 72 साल बाद भारतीय गेंदबाजों ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
IND vs AUS: मैच से कुछ घंटे पहले वाशिंगटन सुंदर को अपने डेब्यू का चला पता, फिर किया कमाल