Dangerous Moves of WWE: वैसे तो WWE में सभी रेसलर्स के पास खुद के खतरनाक एक्शन हैं, लेकिन हम आपको आज WWE के 5 ऐसे टॉप मूव्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद ही खतरनाक हैं और जिनको दिए जाने के बाद ज्यादातर रेसलर हार मान जाते हैं. इसमें पाइल ड्राइवर, द स्पीयर, शूटिंग स्टार प्रेस, पंट किक जैसे मूव्स शामिल हैं.
पाइल ड्राइवर (Pile Driver) wwe का सबसे खतरनाक एक्शन है. इसे अंडरटेकर (Undertaker) समेत कई सुपरस्टार द्वारा उपयोग में लाया जाता है. अंडरटेकर इस मूव में दूसरे रेसलर को उल्टा कर अपने पैरों के बीच दबाते हैं और उसका सर तेजी से नीचे की ओर मारते हैं. इससे सिर पर काफी तेज चोट लगती है. इससे गर्दन टूटने की भी संभावना रहती है. (WWE)
शूटिंग स्टार प्रेस का उपयोग कई रेसलर करते हैं. ब्रॉक लेसनर ने इस मूव के बल पर दूसरे रेसलर्स को बहुत बार धूल चटाई है. मार्क एंड्रूज, बिल्ली किडमैन जैसे रेसलर भी इसे उपयोग में लाते हैं. दरअसल, इस मूव में रेसलर रस्सी पर चढ़कर गिरे हुए रेसलर पर छलांग लगाता है. शरीर पर भारी वजन पड़ने के कारण कई रेसलर हार मानने को तैयार हो जाते हैं. WWE
स्पीयर का चलन पिछले कुछ सालों में तेजी से चला है. इसे रोमन रेंज, गोल्डबर्ग जैसे दिग्गज सुपरस्टार बहुत ज्यादा उपयोग में लाते हैं. इस मूव में एक रेसलर दूसरे रेसलर के पेट में दौड़ते हुए अपने कंधे से मारता है. इसका मतलब शरीर का सारा भार विरोधी रेसलर के पेट पर पड़ता है. जिससे वह हार मानने को तैयार हो जाता है. WWE
पंट किक की शुरुआत पहली बार 1985 में हुई थी. लेकिन कुछ दिनों बाद इसका चलन खत्म हो गया. Wwe सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन ने इसे दोबारा लाया और इस मूव का उपयोग करना शुरू किया. उन्होंने पहली बार मिक फोली को यह मूव दिया था. दरअसल, इसमें यह होता है कि जब पिटने वाला रेसलर उठ रहा होता है तब विरोधी सुपरस्टार उसके सिर पर अपने पैरों की मदद से एक जोर की लात मारता है. इस मूव के बाद ज्यादातर रेसलर्स की हालत पस्त हो जाती है.
पेडिग्री (Predigree) ज्यादतार ट्रिपल एच को देते हुए देखा जाता है. इसके अलावा कभी-कभी सेथ रोलिंस भी इसका उपयोग करते हैं. दरअसल, इस मूव में रेसलर को टांगो के बीच दबाकर उसका नीचे की ओर मारा जाता है. इस मूव को देते समय रेसलर का चेहरा नीचे की तरफ होता है जिससे उसके चेहरे पर काफी तेज चोट लगती है. नाक में चोट लगने के कारण रेसलर्स की बत्ती गुल हो जाती जाती है. wwe