Home / Photo Gallery / sports /annu rani becomes the first indian to make it to back to back javelin finals world athleti...

World Athletics Championships: जैवेलिन थ्रोअर अनु रानी का अमेरिका में कमाल... पदक के करीब पहुंचीं

Annu Rani qualifies for javelin final: भारत की अनुभवी जैवलीन थ्रो महिला एथलीट अनु रानी ने अमेरिका के यूजीन में जारी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 (World Athletics Championships) में कमाल कर दिया है. अनु लगातार दूसरी बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने में सफल रही हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले अनु का यह बेहतरीन प्रदर्शन टॉनिक का काम करेगा. इस प्रतियोगिता में भारत की ओर से मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद नीरज चोपड़ा भी हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में नीरज से पहले अनु देश को पदक दिला सकती हैं.

01

अनु रानी ने गुरुवार (21 जुलाई) को महिलाओं की जैवलीन थ्रो स्पर्धा में 59.60 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. वह जैवलीन थ्रो स्पर्धा के फाइनल में लगातार दूसरी बार जगह बनाने वाली पहली भारतीय हैं. (Instagram)

02

29 वर्षीय अनु रानी ने इससे पहले साल 2019 में दोहा में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के क्वालीफिकेशन राउंड में आठवें नंबर पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया था. मेरठ में जन्मी अनु रानी तब इस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली देश की पहली महिला जैवलीन थ्रोअर बनी थीं. (Instagram)

03

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप से पहले अनु रानी बेहतरीन फॉर्म में थीं. उन्होंने हाल में मई 2022 में जमशेदपुर में आयोजित एएफआई इंडिया ओपन इवेंट में 63.82 मीटर दूर भाला फेंककर अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा था. (Instagram)

04

अनुरानी ने इंडिया ओपन में धमाकेदार प्रदर्शन कर इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप के लिए स्वत: क्वालीफाई किया था. वर्ल्ड चैंपियनशिप में हालांकि वह अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाईं. लेकिन 59.60 मीटर की दूरी फाइनल में जगह बनाने के लिए पर्याप्त था. (Instagram)

05

टोक्यो ओलंपिक में अनु रानी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. लेकिन नेशनल रिकॉर्ड धारी अनु ने उस निराशा को भुलाकर यहां शानदार प्रदर्शन किया. अनु ने पिछले साल तब 54.04 मीटर दूर भाला फेंका था. (Instagram)

06

अनु रानी ने अपना क्वालीफिकेश राउंड ग्रुप बी से शुरू किया. उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने पहले प्रयास में ही फाउल कर दिया. इसके बाद अनु ने 55.35 मीटर दूर भाला थ्रो किया. हालांकि फाइनल में पहुंचने के लिए यह दूरी पर्याप्त नहीं थी. (Instagram)

07

साल 2014 इंचियोन एशियाई खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी अनु रानी ने 12 खिलाड़ियों के क्वालीफिकेशन राउंड में आखिरी प्रयास में 59.60 मी दूर भाला फेंककर फाइनल में एंट्री मारी. (Instagram)

08

क्वालीफिकेश में भाग लेने वाले 12 एथलीटों में से टॉप 8 में रहने वाले खिलाड़ी ही फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं. अनु के पास पदक जीतकर इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. (Instagram)

  • 08

    World Athletics Championships: जैवेलिन थ्रोअर अनु रानी का अमेरिका में कमाल... पदक के करीब पहुंचीं

    अनु रानी ने गुरुवार (21 जुलाई) को महिलाओं की जैवलीन थ्रो स्पर्धा में 59.60 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. वह जैवलीन थ्रो स्पर्धा के फाइनल में लगातार दूसरी बार जगह बनाने वाली पहली भारतीय हैं. (Instagram)

    MORE
    GALLERIES