नई दिल्ली. भारत की दिग्गज महिला पहलवान बबीता फोगाट ने उप निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है. वह हरियाणा खेल विभाग में कार्यरत थीं
बबीता ने निजी कारणों का हवाला देते हुए यह कदम उठाया. उन्हें इसी साल 30 जुलाई को इस पद पर नियुक्त किया गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजनीति में सक्रिय रूप में हिस्सा लेने, बिहार में विधानसभा चुनाव के अलावा बड़ौदा विधानसभा उपचुनाव में कैंपेन के चलते उन्होंने यह कदम उठाया.
पिछले साल हुए हरियााणा विधानसभा चुनाव में बबीता ने बीजेपी की टिकट से दादरी सीट से चुनाव लड़ा था, मगर वह हार गई थीं.
बबीता पिछले कुछ समय से राजनीति में भी काफी सक्रिय हैं. वह समय समय पर मुद्दे भी उठाती हैं. कुछ एक बार उनके बयान पर विवाद भी हुआ.