कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट बबीता फोगाट ने रविवार को पहलवान विवेक सुहाग का जिंदगीभर के लिए हाथ थाम लिया.
बबीता ने फेरों के समय कथित तौर पर सात की बजाय आठ फेरे लिए. सात फेरों पर सात कसमें तो बबीता और विवेक ने एक दूसरे के लिए खाई, लेकिन आठवां फेरा उन्होंने बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओं के लिए लिया.
भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया भी शादी समारोह में मौजूद थे, जिनकी कुछ दिन पहले ही बबीता की छोटी बहन संगीता फोगाट से सगाई हुई.