Home / Photo Gallery / sports /commonwealth games 2022 saina nehwal has won five medals in commonwealth games

हमारे मेडलवीर: साइना नेहवाल ने 3 कॉमनवेल्थ गेम्स में लहराया तिरंगा, रैकेट से लगा चुकी हैं मेडल का 'पंच'

Commonwealth Games 2022: साइना नेहवाल. जब भी देश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों का जिक्र होता है तो यह नाम तुरंत उभरता है. 28 जुलाई से बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स शुरू होने हैं. भारत इन खेलों में एक समृद्ध विरासत और बड़ी उम्मीदों के साथ उतरेगा. भारत ने तकरीबन हर कॉमनवेल्थ गेम्स में बैडमिंटन में मेडल जीते हैं. साइना नेहवाल (Saina Nehwal) तो कॉमनवेल्थ गेम्स में 5 मेडल जीत चुकी हैं जिनमें 3 गोल्ड शामिल हैं.

01

स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) इस साल बर्मिंघम में आयोजित हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में शिरकत नहीं कर रही हैं. स्टार महिला खिलाड़ी के कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में न हिस्सा लेने का कारण है कि वह क्वालीफाइ नहीं कर पाई हैं. (Saina Nehwal Instagram)

02

पूर्व नंबर एक खिलाड़ी लगातार खराब फॉर्म से गुजर रही हैं और उनकी चोट भी चिंता का विषय बनी हुई है. जिसकी वजह से वह बैडमिंटन रैंकिंग में 24वें स्थान पर पहुंच गई हैं. वह पिछले साल टोक्यो 2020 के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थीं. (Saina Nehwal Instagram)

03

साइना नेहवाल का जन्म 17 मार्च साल 1990 में हरियाणा के हिसार शहर में हुआ था. इनके पिता का नाम डॉ हरवीर सिंह नेहवाल और माता का नाम उषा नेहवाल है. उन्होंने बैडमिंटन के शुरूआती प्रशि‍क्षण हैदराबाद के लाल बहादुर स्‍टेडि‍यम में कोच नानी प्रसाद से प्राप्त की. (Saina Nehwal Instagram)

04

साइना के माता-पिता भी बैडमिंटन खि‍लाड़ी रह चुके हैं. ऐसे में माता-पिता का रुझान उनके उपर पड़ा, और उन्होंने भी बैडमिंटन में ही अपने करियर को आगे बढ़ाने का फैसला लिया. उनके पिता ने भी उनके रूचि को देखते हुए उनका पूरा सहयोग और प्रोत्‍साहन दिया. (Saina Nehwal Instagram)

05

कॉमनवेल्थ गेम्स में साइना नेहवाल का दबदबा देखने को मिला है. उन्होंने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपना पहला पदक साल 2006 में जीता था. मेलबर्न में आयोजित हुए 2006 कॉमनवेल्थ गेम्स में साइना ने मिक्स डबल्स इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया था. (Saina Nehwal Instagram)

06

साल 2010 में उन्होंने महिला सिंगल्स में गोल्ड मेडल के साथ मिक्स्ड डबल्स का सिल्वर मेडल अपने नाम किया. 2014 ग्लास्गो में साइना भाग नहीं ले पाई थीं लेकिन उन्होंने 2018 गोल्ड कोस्ट में मिक्स्ड डबल्स और महिला सिंगल्स का स्वर्ण अपने नाम किया. (Saina Nehwal Instagram)

07

पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स के बैडमिंटन फाइनल में देश की दो धुरंधर खिलाड़ियों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिला था. साइना ने फाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया था. ये उनका महिला सिंगल्स का दूसरा स्वर्ण पदक था. (Saina Nehwal Instagram)

08

इससे पहले उन्होंने साल 2010 में सिंगल्स का पहला स्वर्ण अपने नाम किया था. कॉमनवेल्थ गेम्स में साइना अब तक पांच पदक अपने नाम कर चुकी हैं. इसमें तीन स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक शामिल है. (Saina Nehwal Instagram)

  • 08

    हमारे मेडलवीर: साइना नेहवाल ने 3 कॉमनवेल्थ गेम्स में लहराया तिरंगा, रैकेट से लगा चुकी हैं मेडल का 'पंच'

    स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) इस साल बर्मिंघम में आयोजित हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में शिरकत नहीं कर रही हैं. स्टार महिला खिलाड़ी के कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में न हिस्सा लेने का कारण है कि वह क्वालीफाइ नहीं कर पाई हैं. (Saina Nehwal Instagram)

    MORE
    GALLERIES