आयरलैंड के पेशेवर ‘मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट’ और मुक्केबाज कोनोर मैकग्रेगोर ने चार साल में तीसरी बार संन्यास की घोषणा की. दो वर्गों के इस पूर्व यूएफसी (अल्टीमेंट फाइटिंग चैम्पियनशिप) चैम्पियन ने 2016 और 2019 में भी संन्यास की घोषणा की थी.
रविवार को सुबह अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने तीसरी बार संन्यास की घोषणा करते हुए खुद की और अपनी मां की फोटो भी लगायी. मैकग्रगोर ने लिखा, ‘मैंने फाइटिंग से संन्यास लेने का फैसला किया है. इतनी शानदार यादों के लिये आप सभी का शुक्रिया. शानदार सफर रहा. मेरी मां के साथ यह तस्वीर वर्ल्ड टाइटल के बाद की है. अपने सपनों को आप सभी पूरा करें. ’
वे मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी हैं और दो बार यूएफसी की अलग-अलग वेट कैटेगरी (लाइट और फेदरवेट) में वर्ल्ड चैम्पियन रह चुके हैं. इस यूएफसी स्टार ने पिछले साल मार्च में भी एमएमए से संन्यास का ऐलान किया था.
वे मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी हैं और दो बार यूएफसी की अलग-अलग वेट कैटेगरी (लाइट और फेदरवेट) में वर्ल्ड चैम्पियन रह चुके हैं. इस यूएफसी स्टार ने पिछले साल मार्च में भी एमएमए से संन्यास का ऐलान किया था.
इससे पहले मैकग्रेगर ने अप्रैल 2016 में भी एमएमए से संन्यास लेने की घोषणा कर सभी फैन्स को चौंका दिया था. तब भी उन्होंने कहा था- मैं बतौर युवा खिलाड़ी ही खेल को अलविदा कहना चाहता हूं. आपके प्यार के लिए शुक्रिया. आपसे आगे मिलता रहूंगा. हालांकि, इसके बाद भी उन्होंने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स चैम्पियनशिप में हिस्सा लेना जारी रखा था.
अहान शेट्टी बिलकुल अपने पापा सुनील शेट्टी की तरह ही हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं PICS
PHOTOS: इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही हैं Aditi Rao की ये फोटोज, फैशन मैगजीन के कवर पेज पर आईं नजर
वैज्ञानिकों ने की अंतरिक्ष के तूफानों की पुष्टि, जानिए क्या होते हैं ये
हरियाणा: नहीं मान रहे किसान, अब चरखी दादरी में सब्जी की फसल पर चलाया ट्रैक्टर