चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन नाओमी ओसाका पहले दौर के मुकाबले में 27वीं सीड अमांडा एनिसीमोवा (Naomi Osaka vs Amanda Anisimova) से भिड़ेंगी. ओसाका ने क्ले कोर्ट पर अपनी कमजोरी स्वीकार करते हुए पिछले सीजन के बीच में ही मेंटल हेल्थ का हवाला देते हुए खुद को अलग कर लिया था. हाल के दिनों में जापान की यह स्टार खिलाड़ी चोट और थकान से जूझती रही हैं. बावजूद इसके वह महिला एकल में खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में उतरेंगी. (AFP)
साल 2016 की चैंपियन गारबाइन मुगुरुजा (Kaia Kanepi vs Garbiñe Muguruza) अपने अभियान की शुरुआत विश्व की पूर्व 15वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी काइया कानेपी के खिलाफ करेंगी. कानेपी में उलटफेर करने की क्षमता है. काइया पूर्व क्वार्टर फाइनलिस्ट हैं जबकि मुगुरुजा दो ग्रैंड स्लैम की विजेता हैं. कानेपी गैर वरीयता के रूप में फ्रेंच ओपन में उतर रही हैं वहीं मुगुरुजा को 10वीं वरीता प्राप्त है. (AFP)
रिकॉर्ड 14 बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन राफेल नडाल का पहले दौर में सामना जॉर्डन थॉम्प्सन (Rafael Nadal vs Jordan Thompson) से होगा. नडाल इस ट्रॉफी को फिर उठाने के दावेदार होंगे. वहीं जॉर्डन दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी के सामने अपना बेस्ट प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. स्पेन के राफेल नडाल को पांचवीं सीड मिली है. (AFP)
सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोकाक जोकोविच की नजर लगातार पांचवीं बार ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने पर है. जाकोविच ने हाल में वर्ष का पहला खिताब अपने नाम किया था. जोकोविच का पहले दौर में सामना जापान के योशिहितो निशिओका (Novak Djokovic vs Yoshihito Nishioka) से होगा. निशिओका इस मुकाबले में जोकोविच को हराकर उलटफेर करने की कोशिश करेंगे. (AFP)
PICS: पिता-पुत्री की जोड़ी ने वायुसेना में रचा इतिहास, एक साथ उड़ाया हॉक फाइटर जेट एयरक्राफ्ट
PICS: नेहा धूपिया को Miss India बने 20 साल हुए पूरे, दोबारा ताज पहन इमोशनल हुईं एक्ट्रेस!
जॉनी बेयरस्टो का रिलेशनशिप स्टेटस पर सस्पेंस, 4 साल पहले ब्रिटिश मॉडल-एक्ट्रेस के साथ जुड़ा था नाम
PHOTOS: कैथल के तन-मन की खास क्रिएटिविटी देखकर रह जाएंगे दंग