Home / Photo Gallery / sports /Girls Power in Olympics: हमारी लड़कियां शान से लहरा रहीं तिरंगा, रियो से टोक्यो तक सारे मेडल Girls ने जीते...

Girls Power in Olympics: हमारी लड़कियां शान से लहरा रहीं तिरंगा, रियो से टोक्यो तक सारे मेडल Girls ने जीते

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) और रियो ओलंपिक (Rio Olympicsx) में सिर्फ लड़कियों ने ही अबतक मेडल जीते हैं. रियो ओलंपिक में अगर पीवी सिंधु (PV Sindhu) और साक्षी मलिक (Sakshi Malik) मेडल नहीं जीतती तो भारत का तिरंगा शान से नहीं लहरा पाता.

01

खेलों की दुनिया में भले ही लड़के और लड़कियों को लेकर बहस चलती रहती हो कि कौन बेहतर है, लेकिन भारत के ओलंपिक अभियान में लड़कियां भी गर्व से सिर ऊंचा कर रही हैं. टोक्यो ओलंपिक और रियो ओलंपिक में सिर्फ लड़कियों ने ही अबतक मेडल जीते हैं. रियो ओलंपिक में अगर लड़कियां मेडल नहीं जीतती तो भारत का तिरंगा शान से नहीं लहरा पाता. इस बार टोक्यो में हो रहे ओलंपिक खेलों में भी अब तक दो लड़कियों ने ही भारत के लिए दो मेडल पक्के कर लिए हैं. (PIC: AP, AFP)

02

असम की 23 साल की बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने 69 किलो वर्ग में पूर्व विश्व चैम्पियन चीनी ताइपै की नियेन चिन चेन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश के साथ टोक्यो ओलंपिक की मुक्केबाजी स्पर्धा में भारत के लिए एक और मेडल पक्का कर दिया है. लवलीना ने 4.1 से जीत दर्ज की. सेमीफाइनल में अब उनका सामना मौजूदा विश्व चैंपियन तुर्की की बुसानेज सुरमेनेली से होगा. (PIC: AP)

03

लवलीना बोरगोहेन से पहले भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीत लिया है. भारत टोक्यो ओलंपिक में अबतक सिल्वर मेडल जीत चुका है और लवलीना के दम पर उसने दूसरा पदक भी पक्का कर लिया है. अब बस देखना होगा कि भारत का दूसरा मेडल कौन से रंग का होता है. (PIC: AP)

04

टोक्यो ओलंपिक से पहले 2016 में हुए रियो ओलंपिक में भारत के खाते में सिर्फ दो मेडल जुड़े थे. यह दोनों ही मेडल लड़कियों ने जीते थे. रियो में भारत से 124 खिलाड़ियों का दल गया था, जिसमें से सिर्फ दो मेडल भारत के खाते में आए. पहला मेडल फ्रीस्टाइल कुश्त में साक्षी मलिक ने जीता. साक्षी ने ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा जमाया था. (Sakshi Malik/Instagram)

05

रियो ओलंपिक में भारत का दूसरा मेडल शटलर पीवी सिंधु ने जीता था. पीवी सिंधु ने बैडमिंटन के महिला सिंगल इवेंट में सिल्वर मेडल हासिल किया था. पीवी सिंधु से इस बार भी देश को आस है. डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को पिछले मुकाबले में हराकर पीवी सिंधु क्वॉर्टर फाइनल में अपनी जगह बना चुकी हैं. (PIC: AP)

06

बता दें कि इससे पहले 2012 में हुए लंदन ओलंपिक में भारत ने 6 मेडल जीते थे. इस बार भी लिस्ट में दो लड़कियां शामिल थीं. बैडमिंटन में साइना नेहवाल ने ब्रॉन्ज और बॉक्सिंग में मैरीकॉम ने भी सिल्वर मेडल जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया था. (Instagram/AP)

  • 06

    Girls Power in Olympics: हमारी लड़कियां शान से लहरा रहीं तिरंगा, रियो से टोक्यो तक सारे मेडल Girls ने जीते

    खेलों की दुनिया में भले ही लड़के और लड़कियों को लेकर बहस चलती रहती हो कि कौन बेहतर है, लेकिन भारत के ओलंपिक अभियान में लड़कियां भी गर्व से सिर ऊंचा कर रही हैं. टोक्यो ओलंपिक और रियो ओलंपिक में सिर्फ लड़कियों ने ही अबतक मेडल जीते हैं. रियो ओलंपिक में अगर लड़कियां मेडल नहीं जीतती तो भारत का तिरंगा शान से नहीं लहरा पाता. इस बार टोक्यो में हो रहे ओलंपिक खेलों में भी अब तक दो लड़कियों ने ही भारत के लिए दो मेडल पक्के कर लिए हैं. (PIC: AP, AFP)

    MORE
    GALLERIES