दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वो 800 गोल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए. मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्ट्राइकर रोनाल्डो ने आर्सेनल के खिलाफ 2 गोल करने के साथ यह उपलब्धि हासिल की. अब उनके 801 गोल हो चुके हैं. मैनचेस्टर यूनाइडेट ने गुरुवार को हुए इस मैच में आर्सेनल को 3-2 से शिकस्त दी. रोनाल्डो ने मैच का पहला गोल 52वें मिनट और दूसरा 70वें मिनट में पेनल्टी के जरिए किया. इसके साथ ही उनके गोल का आंकड़ा 801 हो गया. ब्राजील के दिग्गज खिलाड़ी पेले के लिए भी यह दावा किया जाता है कि उन्होंने 1000 से ज्यादा गोल किए हैं. हालांकि, इसका कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं है. (Christiano Ronaldo Instagram)
रोनाल्डो ने 801 गोल में से मैनचेस्टर यूनाइडेट के लिए कुल 130 गोल दागे हैं. वो दूसरी बार इस क्लब के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने रियाल मैड्रिड के लिए सबसे अधिक 450 गोल किए हैं. युवेंटस के लिए इस स्ट्राइकर ने 101 गोल दागे हैं. पुर्तगाल की तरफ से खेलते हुए रोनाल्डो ने 115 गोल किए हैं. जबकि स्पोर्टिंग लिस्बन के लिए उन्होंने 5 गोल दागे हैं. (Christiano Ronaldo Instagram)
रोनाल्डो सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने हाल ही में ईरान के अली देई के 109 गोल के रिकॉर्ड को तोड़ा था. उनके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 184 मैच में 115 गोल हो गए हैं. एक्टिव फुटबॉल खिलाड़ियों में लियोनल मेसी और भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री के 80 गोल हैं. (Christiano Ronaldo Instagram)
रोनाल्डो ने मार्च 2021 में ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले को ओवरऑल गोल के मामले में पीछे छोड़ा था. तब उन्होंने इटेलियन लीग सीरी-ए में युवेंटस की तरफ से खेलते हुए कैगिलियरी के खिलाफ हैट्रिक लगाई थी. पेले के ऑफिशियल अकाउंट के मुताबिक उन्होंने 767 गोल दागे थे. रोनाल्डो ने जनवरी में पेले का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. तब पेले केऑफिशियल अकाउंट पर 757 गोल लिखे थे. रोनाल्डो के इससे आगे निकलते ही पेले के रिकॉर्ड में भी बदलाव किया गया था. उनके गोल की इजाफा किया गया था. रोनाल्डो ने कैगिलियरी के खिलाफ हैट्रिक पूरी करने के बाद कहा था- मैं पेले के 767 गोल के रिकॉर्ड को तोड़ने का इंतजार कर रहा था. इसी वजह से खामोश था. (Christiano Ronaldo Instagram)
रोनाल्डो सबसे अधिक 184 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले यूरोपीय खिलाड़ी हैं. वो पांच बार फुटबॉल का प्रतिष्ठित Ballon d’Or अवॉर्ड जीत चुके हैं. हालांकि, अर्जेंटीना के लियोनल मेसी ने उनसे ज्यादा 7 बार यह खिताब जीता है. हाल ही में मेसी ने रिकॉर्ड सातवीं बार यह पुरस्कार जीता है. (Christiano Ronaldo Instagram)
रोनाल्डो ने 2002 में स्पोर्टिंग लिस्बन के साथ प्रोफेशनल फुटबॉल करियर शुरू किया था. इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 2003 में उन्हें 17 मिलियन अमेरिकी डॉलर में साइन किया उस वक्त उनकी उम्र महज 18 साल थी. इस क्लब के साथ अपने पहले स्पैल में रोनाल्डो ने 6 सीजन बिताए. इस दौरान उन्होंने 292 मैच में कुल 118 गोल दागे थे. इसके बाद वो रियाल मैड्रिड चले गए थे. उन्होंने 2018 में युवेंटस के साथ 340 मिलियन डॉलर (2588 करोड़ रु.) की डील की थी. (Christiano Ronaldo Instagram)
PHOTOS: बर्फ में जमा अफगानिस्तान...160 लोगों की मौत... तापमान -34 डिग्री से नीचे
IND vs NZ: विराट ने नहीं दिया कभी मौका, रोहित की कप्तानी में धमाकेदार खिलाड़ी का टेस्ट डेब्यू पक्का!
लगातार पांचवां बजट पेश करते हुए क्या थी वित्तमंत्री की वेशभूषा, क्या था साड़ी का रंग
दिग्गज क्रिकेटर को रोते देख मर-मिटी थी एक्ट्रेस, मिलते ही हो गया प्यार, फिर बिना के शादी हो गई प्रेग्नेंट