Home / Photo Gallery / sports /National Sports Awards: खेल दिवस के मौके पर सम्मानित हुए यह सितारे

National Sports Awards: खेल दिवस के मौके पर सम्मानित हुए यह सितारे

राष्ट्रपति भवन (Presidents House) में गुरुवार को ध्यानचंद (Dhyanchand) के जन्मदिवस पर स्पोर्ट्स अवॉर्ड (Sports Award) दिए गए

01

पैरा ओलिंपियन दीपा मलिक को इस साल राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड दिया गया है. साल 2016 के रियो पैरा ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था. उनका नाम चार बार लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.

02

भारतीय स्टार रेसलर बजरंग पुनिया को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए राजीव गांधी खेल अवॉर्ड दिया जा रहा है हालांकि ट्रेंनिग के चलते वह समारोह में नहीं आ पाए. उन्होंने पिछले साल हुए कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. इसके अलावा पिछले दो साल से लगातार वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीती है

03

भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा को अर्जुन अवॉर्ड दिया गया है. भारतीय ऑलराउंडर ने पिछले एक साल में शानदार प्रदर्शन किया है जिसके लिए उन्हें अर्जुन अवॉर्ड दिया गया है

04

भारतीय महिला क्रिकेटर पूनम यादव साल 2013 से भारतीय टीम का हिस्सा हैं और कई बड़ी जीत में अहम भूमिका निभा चुकी हैं.  जिसके लिए उन्हें अर्जुन अवॉर्ड दिया गया है

05

तेजिंदर पाल सिंह तूर भारतीय एथलीट हैं दो शॉटपुट खेल में देश को मेडल दिला चुके हैं. पिछले साल जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया था. उन्हें अर्जुन अवॉर्ड दिया गया है

06

मोहम्मद अनस भारतीय एथलीट हैं जो मिक्सड और पुरुष रिले में देश को एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जिता चुके हैं. उन्हें अर्जुन अवॉर्ड दिया गया है.

07

भारतीय एथलीट स्वप्ना बर्मन को एशियन गेम्स में उनके गोल्ड मेडल और लगातार शानदार प्रदर्शन के लिए अर्जुन अवॉर्ड दिया गया

08

पिछले एक साल में भारतीय फुटबॉल के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले गोलकीपर गुरप्रीत सिंह को अर्जुन अवॉर्ड दिया गया है

09

भारतीय हॉकी टीम के डिफेंडर चिग्लेनसाना को इस साल अर्जुन अवॉर्ड दिया गया है. साल 2012 में डेब्यू करने वाले चिग्लेनसाना एशियन गेम्स 2014 की गोल्ड मेडलिस्ट टीम का हिस्सा थे.

10

भारतीय शूटर अंजुम मुद्गिल को अर्जुन अवॉर्ड दिया गया है. वह इस साल वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन स्थान पर पहुंची थी वहीं पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था.

11

बॉडी बिल्डर एस भास्करन को अर्जुन अवॉर्ड दिया गया है.

12

भारतीय बॉक्सर सोनिया लाथर ने साल 2016 में एआईबीए महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था. उन्हें अर्जुन अवॉर्ड दिया गया है

13

भारतीय पैरा शटलर प्रमोद भगत ने इस साल BWF World Championship में दो गोल्ड मेडल जीते थे. उन्हें अर्जुन अवॉर्ड दिया गया है

14

भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान अजय ठाकुर को इस साल अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया है. पद्म श्री अवॉर्डी अजय भारत के सबसे सफल रेडर माने जाते हैं.

15

भारतीय मोटर स्पोर्ट एथलीट गौरव गिल अर्जुन अवॉर्ड पाने वाले पहले कार रेसर हैं. तीन बार के एशिया पैसिफिक रैली चैंपियन गिल महिला सशक्तिकरण के लिए समाज में जागरुकता फैलाते हैं.

16

रेसलर पूजा ढांढा भी इस साल अर्जुन अवॉर्ड पाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं. उन्होंने पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था.

17

फवाद मिर्जा ने एशियन गेम्स में भारत के लिए घुड़सवारी में ऐतिहासिक मेडल जीता था. उन्हें अर्जुन अवॉर्ड दिया गया है.

18

BWF World championship में बी साईं प्रणात ने 36 साल बाद पुरुष वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था. उन्हें अर्जुन अवॉर्ड दिया गया है

19

पोलो खिलाड़ी सिमरन सिंह शेरगिल साल 2007 से इस खेल जुड़े हुए हैं. वह अब तक कई बार इंडियन मास्टर्स और इंडियन ओपन जीत चुके हैं. उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

20

टेबल टेनिस खिलाड़ी हरमीत देसाई ने साल 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स में टीम इवेंट में गोल्ड और पुरुष डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था. उन्हें अर्जुन अवॉर्ड  दिया गया.

21

इस साल रेगुलर कैटेगरी में तीन और लाइफ टाइम अचीवमेंट कैटेगरी में तीन लोगों को द्रोणाचार्य अवॉर्ड दिया गया है

  • 21

    National Sports Awards: खेल दिवस के मौके पर सम्मानित हुए यह सितारे

    पैरा ओलिंपियन दीपा मलिक को इस साल राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड दिया गया है. साल 2016 के रियो पैरा ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था. उनका नाम चार बार लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.

    MORE
    GALLERIES