बासेल. ओलिपिक कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले ही दौर में थाईलैंड की पी चाइवान से हारकर बाहर हो गई. (फोटो क्रेडिट: सायना नेहवाल ट्विटर)
सायना को 58 मिनट तक चले मुकाबले में 16 -21, 21-17, 21-23 से पराजय झेलनी पड़ी. (फोटो क्रेडिट: सायना नेहवाल ट्विटर)
वहीं पीवी सिंधु ने तुर्की की यिजिट नेस्लिहान को 21-16, 21-19 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया. अब सिंधु का सामना अमेरिका की इरिस वांग से होगा. (Photo Credit pvsindhu1 Instagram)
पुरुष खिलाड़ियों में चौथी वरीयता प्राप्त किदाम्बी श्रीकांत, पांचवीं वरीयता प्राप्त बी साइ प्रणीत , सौरभ वर्मा, अजय जयराम अंतिम 16 में पहुंच गए हैं. (Kidambi Srikanth/Instagram)
एचएस प्रणय, पारुपल्ली कश्यप, लक्ष्य सेन और समीर वर्मा पहले ही दौर से बाहर हो गए थे. (Parupalli Kashyap/Instagram)