इस सफलता के साथ ही नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स भी तेजी से बढ़ गए. अब उनसे लगभग हर इंटरव्यू में लड़कियों की अटेंशन मिलने को लेकर सवाल पूछा जा रहा है. हालांकि, इस सवाल पर नीरज अक्सर शर्माते हुए देखे गए हैं.
भाला स्टार नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक में भारत के पहले ट्रैक और फील्ड मेडल विजेता बने. इसके साथ ही वह ओलंपिक में व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतने वाले दूसरे भारतीय भी बने. नीरज से पहले शूटिंग में अभिनव बिंद्रा ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था. गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज इंटरनेट संसेशन तो बन ही गए हैं, साथ ही लाखों लड़कियों के दिलों की धड़कन भी गए हैं. हर भारतीय नीरज के बारे में सबकुछ जानने के लिए उत्सुक है. उनके करियर, उनके खानपान, परिवार और लव लाइफ के बारे में हर कोई जानना चाहता है. (Neeraj Chopra/Instagram)
हरियाणा के पानीपत में खंडरा गांव के किसान सतीश कुमार के बेटे नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक के जेवलिन थ्रो फाइनल में दूसरा थ्रो 87.58 मीटर का फेंका था. इस तरह नीरज ने भारत के ट्रैक और फील्ड के 100 साल से ज्यादा के इंतजार को खत्म किया और पहले मेडल पर निशाना साधा. इस सफलता के साथ ही नीरज के सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स भी तेजी से बढ़ गए. अब उनसे लगभग हर इंटरव्यू में लड़कियों की अटेंशन मिलने को लेकर सवाल पूछा जा रहा है. हालांकि, इस सवाल पर नीरज अक्सर शर्माते हुए देखे गए हैं. (Neeraj Chopra/Instagram)
जब नीरज चोपड़ा से उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में पूछा जा रहा है तो सबसे पहले तो वह शर्माने लगते हैं. इसके बाद बताते हैं कि उनकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं और अभी उनका शादी का भी कोई इरादा नहीं है. उनका पूरा फोकस अभी खेल और आगे आने वाली प्रतियोगिताओं पर है. (Neeraj Chopra/Instagram)
नीरज चोपड़ा का कहना है कि यह बहुत अच्छी बात है कि उन्हें इतना सारा प्यार मिल रहा है. आने वाला साल एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप और फिर ओलंपिक की ओर ले जाने वाले अन्य टूर्नामेंटों के लिए महत्वपूर्ण हैं. इसलिए वह अपने खेल पर पूरी तरह ध्यान देना चाहते हैं. (Neeraj Chopra/Instagram)
अपने पसंदीदा भोजन के बारे में बताते हुए नीरज चोपड़ा ने कहा कि उन्हें गोलगप्पे बेहद पसंद हैं. इसके अलावा मां के हाथ का बना खाना और चूरमा भी. चोपड़ा ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने टोक्यो में सुशी खाने के बारे में क्यों नहीं सोचा. उन्होंने कहा कि मैं किसी भी नई चीज के साथ मौका नहीं लेना चाहता था. (Neeraj Chopra/Instagram)
नीरज चोपड़ा ने कहा, ''अगर मेरा पेट गड़बड़ा जाता तो? इसलिए मैं अपनी नियमित डाइट पर ही टिका रहा.'' लेकिन लेकिन टोक्यो से लौटने के बाद वह अपनी मां द्वारा पकाया गया खाना चाहता है. उन्होंने कहा, "घर जाकर मेरी मां द्वारा बनाया गया खाना खाना चाहता हूं, चाहे वो जो कुछ भी हो. वहीं, नीरज की मां ने गोल्ड जीतने पर कहा था कि वह अपने बेटे का स्वागत चूरमे से करेंगी. (Neeraj Chopra/Instagram)
PTR News : पीलीभीत टाइगर रिजर्व ने पूरा किया 9 साल का सफर, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
'लगे रहो मुन्ना भाई' से 'रब ने बना दी जोड़ी' तक, फैमिली के साथ बिंदास देखें... बॉलीवुड की ये 7 शानदार फिल्में
ये 8 धांसू फिल्में इसी साल होंगी रिलीज, शाहरुख-सलमान पर भारी पड़ेगा साउथ सुपरस्टार, 'दंगल' और 'पठान' का टूटेगा रिकॉर्ड!