भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में 41 साल का इंतजार खत्म करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. भारत ने जर्मनी को 5-4 से मात देकर पदक अपने नाम कर लिया है. भारतीय हॉकी टीम ने आखिरी बार मॉस्को ओलंपिक 1980 में पदक जीता था. दुनिया की तीसरे नंबर की टीम भारत को सेमीफाइनल में विश्व चैम्पियन बेल्जियम ने 5.2 से हराया था और इस तरह भारत का गोल्ड या सिल्वर जीतने का सपना अधूरा रह गया था, लेकिन भारत ने 41 साल बाद ओलंपिक में पदक जीतकर एक बार फिर से देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. (PIC: AP)
भारत और जर्मनी के बीच मैच की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं हुई. पहले क्वॉर्टर में जर्मनी ने गोल दागा. भारत ने वापसी की कोशिश की, लेकिन उसे सफलता नहीं मिल पाई. पहले क्वॉर्टर में जर्मनी का पलड़ा भारी रहा, लेकिन दूसरे क्वॉर्टर के कुछ ही मिनटों में भारत की तरफ से सिमरनजीत सिंह ने शानदार गोल दागकर भारत को बराबरी दिला दी. (PIC: AP)
दूसरा क्वॉर्टर में दोनों टीमों की तरफ से गोलों की बरसात देखने को मिली. इस क्वॉर्टर में भारत ने तीन और जर्मनी ने दो गोल दागे. जर्मनी ने दो मिनट के अंदर दो गोल दागकर भारतीय टीम पर 3-1 की बढ़त बना ली, लेकिन भारतीय टीम ने शानदार वापसी की. हार्दिक सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर जबरदस्त गोल दागा, लेकिन भारत अब भी 2-3 से पिछड़ रहा था. (PIC: AP)
तीसरे क्वॉर्टर में ही रुपिंदर सिंह के गोल दागने के महज पांच मिनट बाद सिमरनजीत सिंह ने भारत के लिए 5वां गोल दाग दिया. यह सिमरनजीत का इस मैच में दूसरा गोल रहा. भारतीय टीम 5-3 से आगे हो गई. हालांकि, चौथे क्वॉर्टर में जर्मनी के विंडफेडर ने पेनल्टी कॉर्नर पर टीम का चौथा गोल दाग दिया है, लेकिन भारतीय टीम ने अंत तक अपनी पकड़ बनाए रखी और 5-4 से जर्मनी से जीत हासिल की. (PIC: AP)
कितनी बड़ी हो गई मोहम्मद शमी की बेटी, साड़ी में तस्वीर हो रही वायरल
कुलदीप यादव के पास इतिहास रचने का मौका, पहले नहीं अब दूसरे स्थान के लिए जंग
Bigg Boss 16: शालीन भनोट ने एक्स वाइफ दलजीत कौर से की थी मारपीट, दर्दनाक है किस्सा, जानें क्यों टूटा रिश्ता?
ये है सबसे सस्ती और दमदार एसयूवी! रिश्तेदार हों या पड़ोंसी, देखते ही करेंगे तारीफ