टोक्यो ओलंपिक (tokyo olympics 2020) में भारत को एमसी मैरीकॉम (MC Mary Kom) के रूप में बड़ा झटका लगा. उन्हें 51 किग्रा फ्लाइवेट कैटेगरी के प्री क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया की इंग्रिट वालेसिया से हार का सामना करना पड़ा.
नई दिल्ली. टोक्यो ओलंपिक में भारत को अपनी सबसे बड़ी उम्मीद एमसी मैरीकॉम के रूप में गुरुवार को बड़ा झटका लगा. 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरीकॉम को 51 किग्रा फ्लाइवेट कैटेगरी के प्री क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया की इंग्रिट वालेसिया से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. (PC:AP)
लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मैरीकॉम का इसी के साथ टोक्यो ओलंपिक में सफर भी खत्म हो गया. इस मुकाबले में मैरीकॉम ने दूसरे और तीसरे राउंड में जोरदार वापसी की थी, मगर कोलंबिया की मुक्केबाज बाजी मारने में सफल रही. (PC:AP )
मैरीकॉम का यह मुकाबला सिर्फ हार के कारण ही चर्चा में नहीं है, बल्कि उनकी जर्सी के कारण भी चर्चा में है. दरअसल भारतीय दिग्गज बिना नाम की जर्सी पहनकर रिंग में उतरी थीं. (PC:AP)
स्पोर्ट्स स्टार की खबर के अनुसार मुकाबला शुरू होने से ठीक पहले मैरीकॉम को जर्सी बदलने के लिए कहा गया था, क्योंकि जर्सी पर उनका नाम लिखा हुआ था. लेकिन आयोजकों का कहना था कि सिर्फ पहला नाम होना चाहिए . (PC:AP)