Home / Photo Gallery / sports /when a young superstar bryan ong killed by the great khali in ring during training by acci...

जब Great Khali के हाथों मारा गया था युवा रेसलर, ट्रेनिंग के दौरान हुई मौत, देना पड़ा था भारी जुर्माना

द ग्रेट खली बेशक WWE के सबसे खतरनाक रेसलर में से एक थे. उन्होंने अपने समय में अंडरटेकर जैसे दिग्गज को भी हराने का करनामा किया है. लेकिन एक बार खली की यह ताकत एक युवा रेसलर की मौत का कारण बन गई थी. इस घटना के बाद उनसे WWE कॉन्ट्रैक्ट भी वापस ले लिया गया था और भारी जुर्माना देना पड़ा था.

01

ग्रेट खली को सिर्फ भारत के लोग ही नहीं पूरे विश्व के लोग जानते हैं. रेसलिंग की दुनिया में उन्होंने खून नाम कमाया है. खली की यह ताकत एक बार युवा रेसलर की मौत का कारण बन गई थी. इसके बाद खली को wwe कांट्रैक्ट से भी हाथ धोना पड़ा था.(Wwe)

02

दरअसल, रेसलिंग की दुनिया में आने से पहले हर किसी रेसलर को ट्रेनिंग की जरूरत होती है. ब्रायन ओंग नाम के एक युवा रेसलर ने भी wwe में जाने का सपना देखा था. लेकिन उन्हें क्या पता था कि इसकी शुरुआत में ही उनकी मौत हो जाएगी. wwe

03

साल 2001 की बात है. ब्रायन ओंग और खली एक साथ रिंग में ट्रेनिंग कर रहे थे. ब्रायन ओंग उस समय काफी कम उम्र के थे. रिंग में ट्रेनिंग के दौरान खली ने ओंग को दो बार घुमाया. जब खली ने ओंग को घुमाने के बाद छोड़ा तो ब्रायन का सिर मैट पर जा लगा, जिससे वह बेहोश हो गए. WWE

04

बेहोश होने के बाद ब्रायन के पास मेडिकल टीम पहुंची थी. कुछ देर बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था. इस दर्दनाक हादसे के बाद खली को बहुत पछतावा हुआ था. इसके बाद wwe ने एक्शन लेते हुए खली से कॉन्ट्रेक्ट वापस ले लिया था. WWE

05

हालांकि, रिपोर्ट में यह पाया गया था कि यह जानबूझकर नहीं बल्कि यह एक एक्सीडेंट था. कोर्ट ने खली पर एक्शन लेते हुए उनपर 13 लाख रुपए का जुर्माना ठोका. खली को इस घटना के बाद कुछ दिनों तक रेसलिंग की दुनिया से दूर भी रहना पड़ा था. वह फिलहाल पंजाब के जालंधर शहर में खुद की रेसलिंग कंपनी चलाते हैं. wwe

  • 05

    जब Great Khali के हाथों मारा गया था युवा रेसलर, ट्रेनिंग के दौरान हुई मौत, देना पड़ा था भारी जुर्माना

    ग्रेट खली को सिर्फ भारत के लोग ही नहीं पूरे विश्व के लोग जानते हैं. रेसलिंग की दुनिया में उन्होंने खून नाम कमाया है. खली की यह ताकत एक बार युवा रेसलर की मौत का कारण बन गई थी. इसके बाद खली को wwe कांट्रैक्ट से भी हाथ धोना पड़ा था.(Wwe)

    MORE
    GALLERIES