नई दिल्ली. किसी बच्ची को पोलियो हो, तो क्या आप सोच सकते हैं कि वो कभी दौड़ पाएगी? लेकिन खेल की दुनिया में एक ऐसी बहादुर बच्ची भी हुई जिसने बचपन में पोलियो के बावजूद ओलंपिक में एक नहीं दो नहीं बल्कि 3-3 गोल्ड मेडल जीते. इस अमेरिकी महिला एथलीट का नाम था विल्मा रुडोल्फ (Wilma Rudolph) , जिनकी कहानी इतनी प्रेरणादायी है कि वो मुर्दे में जान फूंक सकती है. विल्मा रुडोल्फ के कारनामे इतने हैरतअंगेज हैं, जो साबित करते हैं कि इस जीवन में कुछ भी नामुमकिन नहीं है.
विल्मा रुडोल्फ (Wilma Rudolph) का जन्म अमेरिका के टेनेसी में एक गरीब घर में हुआ था. विल्मा को महज 4 साल की उम्र में पोलियो हो गया था और वो विकलांग हो गई थीं. विल्मा बैसाखियों के सहारे चलती थीं. डॉक्टरों ने भी विल्मा की मां को कह दिया था कि वो कभी अपने पैरों पर चल नहीं पाएंगी. लेकिन विल्मा की मां ने हार नहीं मानीं और उन्होंने अपनी बेटी के अंदर सकरात्मक उर्जा भरी. विल्मा भी दौड़ना चाहती थीं और अकसर अपनी मां से वो दौड़ने के बारे में सवाल किया करती थीं.
9 साल की उम्र में विल्मा (Wilma Rudolph) ने जिद कर अपने पैरों पर लगे ब्रेस निकलवा दिये और चलना शुरू किया. इस दौरान विल्मा रुडोल्फ चोटिल हुईं लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. उनका हौसला और मेहनत रंग लाया और 13 साल की उम्र में वो भागने लगीं. विल्मा ने 13 की उम्र में ही अपनी पहली दौड़ में हिस्सा लिया लेकिन उन्हें हार मिली. विल्मा का जीवन 14 साल की उम्र में बदला, जब वो हाई स्कूल में बास्केटबॉल खेल रहीं थीं. उनके हाई स्कूल के ट्रैक एंड फील्ड कोच एड टेंपल ने विल्मा की प्रतिभा को पहचाना और उन्हें रनर बनने के लिए कहा.
विल्मा ने (Wilma Rudolph) मेहनत की और 14 साल की उम्र में उन्होंने टेनिसी समर कैंप में रनिंग की सभी प्रतियोगिताएं जीत ली. 1956 में विल्मा ने 1956 यूएस ओलिंपिक ट्रैंड एंड फील्ड ट्रायल में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए मेलबर्न ओलिंपिक्स की 200 मीटर रेस के लिए क्वालिफाई कर लिया. मेलबर्न ओलंपिक्स में रुडोल्फ ने रिले रेस में कांस्य पदक हासिल किया.
1960 रोम ओलिंपिक्स में विल्मा (Wilma Rudolph) ने अपने प्रदर्शन से जैसे क्रांति ही ला दी. विल्मा ने इस ओलिंपिक्स में 100 मीटर, 200 मीटर और 100x4 रिले में गोल्ड मेडल जीत लिया. विल्मा एक ओलिंपिक्स में तीन गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली अमेरिकी महिला थीं. यही नहीं विल्मा उस वक्त की सबसे तेज धाविका भी बनीं. विल्मा ने 23.2 सेकेंड में 200 मीटर रेस जीत दुनिया की सबसे तेज धाविका बनने का गौरव हासिल किया था.
Neha Shree Pics: 'मोटकी दुल्हनिया' बनेंगी भोजपुरी एक्ट्रेस नेहाश्री, दिखेंगी ऋषभ कश्यप गोलू के प्यार में
मिसाल: 10वीं की छात्रा ईशानी ने अपनी पॉकेट मनी से वंचित बच्चों के लिए खोली लाइब्रेरी, देखें किताबघर की तस्वीरें
PHOTOS: लखनऊ के बड़ा इमामबाड़े में भूलभुलैया का गुंबद अचानक ढहा, गाइड हुआ घायल, देखें तस्वीरें
सैफ अली खान ने परिवार संग मनाया 53वां बर्थडे, देखें सेलिब्रेशन की शानदार PHOTOS