WWE की दुनिया में कई खूबसूरत महिला रेसलर है. दो बार की दिवास चैंपियन पेज (Paige wwe) की सबसे खूबसूरत महिला रेस्लरों में से एक थी. वह रिंग में भी बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जानी जाती थी. उनके करियर में दुखों का पहाड़ तब टूट पड़ा जब उनका MMS इंटरनेट पर लीक हो गया. जिसके बाद उनकी शादी भी टूट गई थी. इसके बाद उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी थी.
पेज का जन्म 17 अगस्त 1992 को इंग्लैंड में हुआ था. वह रेसलिंग फैमिली से आती थी. उनकी मां जुलिया हैमर और पिता पैट्रिक बेविस रेसलर थे. अपने पिता के कहने पर ही उन्होंने wwe की दुनिया में कदम रखा था. पेज का असली नाम सराया ब्रेविस है. (Saraya Brevis Instagram)
शुरुआत में पेज को रेसलिंग में आने से काफी डर लगता था. क्योंकि उनके परिवार को काफी चोटों का सामना करना पड़ा था. वह जूलॉजिस्ट बनना चाहती थी. लेकिन उन्होंने अपने पिता की बात मानी और रेसलिंग की दुनिया में कदम रख लिया. (Saraya Brevis Instagram)
पेज ने 13 साल की उम्र में साल 2005 में डेब्यू किया था. उन्होंने अपने पिता के एक रेसलिंग शो में ही पहला मैच खेला था. फिर साल भर बाद उन्होंने अपनी मां के साथ वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ रेसलिंग में ट्रिपल थ्रेट मैच में खेला था. (Saraya Brevis Instagram)
पेज का wwe की दुनिया में करियर साल 2010 में शुरू हुआ. इंग्लैंड में हुए एक ट्राई आउट मुकाबले में वह अपना पहला मैच हार गई थी. लेकिन साल भर बाद उन्होंने बेहतरीन जीत दर्ज की और wwe के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया. इसके बाद उन्होंने कई छोटे स्तर पर मैचों में हिस्सा लिया. (Saraya Brevis Instagram)
पेज ने मात्र 21 साल की उम्र में ही दिवा चैंपियन का खिताब जीता. अपने wwe के पहले ही मैच में उनको यह उपलब्धि हासिल हुई. इसके बाद उन्होंने wwe में खूब सुर्खियां बटोरी. कुछ साल बाद इंटरनेट पर पेज का MMS लीक हो गया. (Saraya Brevis Instagram)
इसके बाद वह पूरी तरह से टूट गई थी. इस दौरान उनकी शादी भी टूट गई थी. उनका एलबर्टो डेल रीयो से ब्रेक हो गया. उन्होंने अपनी वीडियो लीक होने का कारण हैकिंग को बताया था. साल 2018 में उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी थी. (Saraya Brevis Instagram)
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा
विराट कोहली ने स्मिथ की ली फिरकी, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी रहा शांत, स्टीव ने भी मानी गलती
Pigmentation Remedies: पिगमेंटेशन से हैं परेशान, 5 आसान नुस्खे आएंगे काम, जल्द आ जाएगा चेहरे पर निखार