Home / Photo Gallery / sports /रोजर फेडरर कमाई के मामले में नंबर 1 टेनिस प्लेयर, जोकोविच से 390 करोड़ ज्यादा आमदनी

रोजर फेडरर कमाई के मामले में नंबर 1 टेनिस प्लेयर, जोकोविच से 390 करोड़ ज्यादा आमदनी

फोर्ब्स (Forbes) ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टेनिस प्लेयर की लिस्ट जारी की है. साल 2021 में कमाई के मामले में रोजर फेडरर (Roger Federer) नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल से कोसों आगे हैं. फेडरर ने इस साल जोकोविच से करीब 390 करोड़ ज्यादा कमाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर नाओमी ओसाका हैं.

01

नई दिल्ली. फोर्ब्स ने 2021 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टेनिस प्लेयर्स की लिस्ट जारी की है. इसमें स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर 90.6 मिलियन डॉलर (668 करोड़) कमाई के साथ टॉप पर हैं. इस लिस्ट में फेडरर के कट्टर प्रतिद्वंदी नोवाक जोकोविच चौथे और राफेल नडाल पांचवें स्थान पर हैं.

02

लगातार 22 साल से टेनिस कोर्ट में धमाल मचा रहे फेडरर ने भले ही पिछले तीन साल से कोई ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीता है लेकिन कमाई के मामले में फेडरर टॉप पर हैं. फेडरर ने कोर्ट में इस साल सिर्फ 6 लाख डॉलर कमाए हैं जबकि मैदान के बाहर उन्होंने 9 करोड़ डॉलर की कमाई की है. इसके अलावा फेडरर फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-10 एथलीट्स की लिस्ट में साल 2021 में सातवें नंबर पर थे. टॉप-10 में फेडरर ही एकमात्र टेनिस प्लेयर हैं. (PIC: AP)

03

चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन नाओमी ओसाका अभी सिर्फ 23 साल की हैं और कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं. ओसाका ने साल 2021 में 60.1 मिलियन डॉलर (443 करोड़ रुपये) की कमाई की है. (PIC: AP)

04

39 साल की सेरेना विलियम्स रिकॉर्ड 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन हैं. फोर्ब्स की लिस्ट में अमेरिकन प्लेयर तीसरे नंबर पर है. सेरेना ने साल 2021 में 41.8 मिलियन डॉलर (308 करोड़ रुपये) की कमाई की है. (फोटो-AFP)

05

नंबर पर 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविच है. सर्बिया के इस खिलाड़ी ने साल 2021 में 38 मिलियन डॉलर (280 करोड़) की कमाई की है. जोकोविच ने कोर्ट में 8 मिलियन डॉलर जबकि कोर्ट के बाहर 30 मिलियन डॉलर कमाए हैं. (AP)

06

फोर्ब्स की लिस्ट में 5वें नंबर पर काबिज राफेल नडाल ने 27 मिलियन डॉलर (करीब 200 करोड़ रुपये) कमाई की है. नडाल भी 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता हैं जिसमें उन्होंने रिकॉर्ड 13 बार फ्रेंच ओपन जीता है. (फोटो-AP)

07

इस लिस्ट में छठे नंबर पर केई निशिकोरी (191 करोड़ रुपये), 7वें नंबर पर दानिल मेदवेदेव (96 करोड़ रुपये), 8वें नंबर पर डोमिनिक थियम (करीब 60 करोड़ रुपये), 9वें नंबर पर स्टेफानोस सितसिपास (59 करोड़ रुपये) और 10वें नंबर पर एश्ले बार्टी (37 करोड़ रुपये) काबिज हैं.(daniil medvedev Instagram)

  • 07

    रोजर फेडरर कमाई के मामले में नंबर 1 टेनिस प्लेयर, जोकोविच से 390 करोड़ ज्यादा आमदनी

    नई दिल्ली. फोर्ब्स ने 2021 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टेनिस प्लेयर्स की लिस्ट जारी की है. इसमें स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर 90.6 मिलियन डॉलर (668 करोड़) कमाई के साथ टॉप पर हैं. इस लिस्ट में फेडरर के कट्टर प्रतिद्वंदी नोवाक जोकोविच चौथे और राफेल नडाल पांचवें स्थान पर हैं.

    MORE
    GALLERIES