ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2023 के दौरान रोहन बोपन्ना को चीयर करने उनकी वाइफ सुप्रिया अन्नैया भी मेलबर्न में मौजूद थीं. सुप्रिया की मैच देखते हुए की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. इसके बाद सुप्रिया को लेकर फैन्स बोपन्ना से अलग-अलग तरह के सवाल पूछ रहे हैं. इसी में एक पर रोहन बोपन्ना ने अपना रिएक्शन देकर फैन्स की हार्टबीट बढ़ा दी है. (फोटो instagram/@supriya.perspective)
फैन के सवाल पर रोहन बोपन्ना ने भी मैच के बाद हामी भरी. फैन ने बोपन्ना की वाइफ सुप्रिया को खूबसूरत महिला कहा था. बता दें कि रोहन बोपन्ना और सुप्रिया की शादी साल 2012 में हुई थी और दोनों की एक बेटी भी है. सुप्रिया एक साइकोलॉजिस्ट (Psychologist) हैं. रोहन और सुप्रिया एक दूसरे को साल 2010 से डेट कर रहे थे. (फोटो instagram/@supriya.perspective)
दूसरी ओर टूर्नामेंट में सुप्रिया के पति रोहन की जोड़ीदार सानिया मैच के बाद भावुक हो गईं. उन्होंने इस मौके पर कहा कि 'अगर मैं रोती हूं तो यह खुशी के आंसू होंगे, मुझे अभी दो और टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है, लेकिन मेरे पेशेवर करियर की शुरुआत मेलबर्न से हुई थी.' पूरे मैच के दौरान बोपन्ना की वाइफ सुप्रिया दोनों का हौंसला बढ़ा रही थीं. (फोटो instagram/@supriya.perspective)
भारत क्या हारने जा रहा है वनडे सीरीज? 36 साल पहले पिता ने शतक जड़कर दिया था दर्द, अब बेटा धो रहा
PHOTOS: पत्नी-बेटे ने मार डाला! मैं जिंदा हूं साहब... खुद के जीवित होने का सबूत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे बुजुर्ग
आंखों में आंसू और होठों पर मुस्कान! आखरी वक्त में पूरा हुआ ताजमहल देखने का सपना, जानें रजिया की कहानी
युवराज से लेकर धोनी तक, भारत के 7 धमाकेदार बैटर, IPL में नहीं खोल सके शतक का खाता