कौन हैं रोहन बोपन्ना की वाइफ? जिन्हें फैन्स ने कहा मोस्ट ब्यूटीफुल वुमन, जिस पर टेनिस स्टार ने कहा- I Agree

भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) और सानिया मिर्जा (Sania Mirza) शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में हार गए. फाइनल में भारतीय जोड़ी को रॉड लेवर एरेना में खेले गए फाइनल में लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस की ब्राजीलियाई जोड़ी से 6-7 (2) 2-6 से हार का सामना करना पड़ा. भले ही फाइनल में यह जोड़ी हार गई लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इनकी परफॉर्मेंस की खूब तारीफ कर रहे हैं. साथ ही इन दोनों के अलावा एक और चेहरा सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वह रोहन बोपन्ना की वाइफ सुप्रिया बोपन्ना (Supriya Bopanna) हैं. आइए जानते हैं सुप्रिया के बारे में -

First Published: