ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डो (Ronaldo) इनदिनों सुर्खियों में हैं. अपने शानदार खेल के दम पर टीम को कई मैच जीता चुके रोनाल्डो इस बार चौथी शादी को लेकर चर्चा में हैं. 46 साल के रोनाल्डो जल्द ही मॉडल गर्लफ्रेंड से शादी रचाने जा रहे हैं. कैरेबियाई आइसलैंड में छट्टियों के दौरान रोनाल्डो ने अपनी गर्लफ्रेंड सेलिना को प्रपोज किया
रियल मैड्रिड और इंटर मिलान के पूर्व स्ट्राइकर रोनाल्डो (Ronaldo) पारी का आगाज करने को तैयार हैं. उन्होंने इस साल जनवरी में मॉडल सेलिना लॉक्स (Celina Locks) से सगाई की थी. सेलिना ने सोशल मीडिया पर रोनाल्डो के साथ तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह सगाई वाली डायमंड की अगूंठी फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही थीं. (Instagram)
रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड सेलिना ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा था, ' हां मैं तुमसे प्यार करती हूं. जवाब में रोनाल्डो ने 4 इमोजी पोस्ट करते हुए लिखा, ' Love You.'(Instagram)
रोनाल्डो और सेलिना को बधाई देने वालों में इस दिग्गज फुटबॉलर की पहली पत्नी भी शामिल थीं. रोनाल्डो की पूर्व पत्नी मिल्ने डोमिंगेज ने लिखा, ' आप के लिए मैं खुश हूं. ईश्वर आपको सुरक्षित रखे और प्यार बरकरार रहे.' (Instagram)
रोनाल्डो का सबसे बड़ा बेटा 22 साल का है. जिसे मिल्ने डोमिंगेज ने जन्म दिया है. मिल्ने और रोनाल्डो की शादी चार साल के बाद टूट गई. दोनों सितंबर 2003 में अलग हो गए. (Instagram)
रोनाल्डो ने इसके बाद मॉडल डेनिएला से फरवरी 2005 में शादी की. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को कभी ऑफशियली नहीं किया. दोनों ने आलीशान महल में शादी की लेकिन डेनिएल ने रोनाल्डो पर बेवफाई का आरोप लगाते हुए रिश्ते को खत्म कर लिया था. दोनों की यह शादी 3 महीने तक चली थी. (Instagram)
डेनिएला के बाद रोनाल्डो को पूर्व फुटबॉलर और इंजीनियरिंग की स्टूडेंट मारिया बीट्रिज एंटोनी का साथ मिला. इस कपल की दो बेटियां हैं. पहली बेटी का नाम मारिया सोफिया है जिसकी उम्र 14 साल है जबकि दूसरी बेटी नाम मारिया एलिस है जो 12 साल की है. यह शादी 7 साल तक चली. यह रिश्ता 2012 में खत्म हो गया. (Instagram)
रोनाल्डो और सेलिना 7 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. सेलिना मॉडल के साथ साथ एक सफल बिजनेस वूमैन हैं. 98 इंटरनेशनल मैच खेल चुके रोनाल्डो और सेलिना ने अभी तक यह ऐलान नहीं किया है कि दोनों शादी के बंधन में कब बंधेंगे. (Instagram)
रोनाल्डो से सेलिना 14 साल छोटी हैं. वह रोनाल्डो के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. 46 साल के रोनाल्डो वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का हिस्सा रह चुके हैं. (Instagram)
'लूलिया गर्ल' निधि झा का बदला लुक, शादी के 1 साल बाद कर रहीं कमबैक, एक्टिंग के साथ प्रोडक्शन में रखा कदम
रोहित शर्मा ही नहीं कोहली भी IPL के पूरे मैच में नहीं उतरेंगे! वजह साफ, विराट ने सबसे अधिक 2500+ गेंद खेली
तब्बू ने जब बताया क्यों नहीं लेना चाहती बच्चा गोद, हैरानी भरा था जवाब, अजय देवगन की 1 बात से आज भी नाराज