नई दिल्ली. युवा महिला टेनिस खिलाड़ी पोलैंड की इग स्वितेक ने फ्रेंच ओपन के सिंगल वर्ग के खिताबी मुकाबले में अमेरिका की सोफिया केनिन को मात देकर दुनियाभर में कोहराम मचा दिया है. 19 साल की इग फ्रेंच ओपन सिंगल का खिताब जीतने वाली 2005 के बाद सबसे युवा खिलाड़ी हैं. वहीं वह ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पोलैंड की पहली टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं. उनसे पहले स्पेन के राफेल नडाल ने 19 साल ही उम्र में ही यह खिताब जीता था
इग स्वितेक ने सबसे कम उम्र में खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह बनाई. वे पिछले तीन दशक में सबसे कम उम्र की फ्रेंच ओपन महिला चैंपियन बन गई हैं. इग से पहले 1992 में 18 साल की मोनिका सेलेस (Monica Seles) के फ्रेंच ओपन जीता था.
इग वर्ल्ड रैंकिंग में 54वें नंबर पर हैं. वह टूर्नामेंट में बतौर गैरवरीय खिलाड़ी उतरी थीं. इग फ्रेंच ओपन जीतने वाली दूसरी गैरवरीय महिला खिलाड़ी हैं. उनसे पहले 2017 में येलेना ओस्तापेंका ने यह कमाल किया था.
खिताबी मुकाबले में इग ने सोफिया को 6-4,6-1 से मात दी. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया. यह उनका पहला ग्रैंडस्लैम खिताब है. इग बिना एक सेट गंवाए फ्रेंच ओपन जीतने वाली चौथी टीनएज महिला हैं. इस लिस्ट में इवोन, क्रिस इवर्ट और स्टेफी ग्राफ उनसे आगे हैं
इग स्वितेक ने साल 2018 में जूनियर विंबलडन का खिताब अपने नाम किया था. इग स्वितेक के पिता का नाम टॉमस स्वितेक पूर्व ओलिंपियन हैं. टॉमस ने साल 1988 में आयोजित सियोल ओलिंपिक में हिस्सा लिया था. (फोटो क्रेडिट: सभी फोटो एपी)
क्या आपने देखी हैं, नासा के रोवर की मंगल ग्रह से आईं ये पहली तस्वीरें
एक्ट्रेस पार्वती नायर की तस्वीरों में दिखा उनका ग्लैमरस अवतार, क्या आपने देखी ये PHOTOS?
PHOTOS: काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव मंदिर में 50 साल बाद हुई ये घटना, श्रद्धालुओं की जुटी भीड़
जानवरों के प्यार प्रोपोजल के अजीब तरीके, कोई थिरकता है तो कोई पैरों पर रख देता है सिर