रूस के टेनिस खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव एक बड़े मौके से चूक गए, जब स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल ने उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में हरा दिया. 25 साल के मेदवेदेव ने अच्छा खेल दिखाया और 5 सेट तक चले मुकाबले में अंत तक लड़ते रहे. उन्होंने शुरुआती 2 सेट जीते लेकिन उनसे 35 वर्षीय राफेल नडाल ने 2-6, 6-7, 6-4, 6-4, 7-5 से मुकाबला अपने नाम कर लिया. नडाल ने इस तरह अपने करियर का 21वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. (AP)
दानिल मेदवेदेव का जन्म रूस के मॉस्को में 11 फरवरी 1996 को हुआ था. पिछले साल ही उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग (2) भी हासिल की थी. उन्होंने अब तक 14 बार एटीपी टूर सिंगल्स का खिताब जीता है. वह 2019 के यूएस ओपन और 2021 के ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी उप-विजेता रहे थे. वह लगातार दूसरे साल इस ग्रैंडस्लैम में खिताब जीतने से एक कदम पीछे रह गए. (AFP)
मेदवेदेव का टेनिस में आना एक विज्ञापन के जरिए हुआ. दरअसल, जब वह 6 साल के थे तो उनकी मां ओल्गा ने एक विज्ञापन देखा जो ग्रुप टेनिस सिखाने को लेकर था. वह तब तैराकी सीख रहे थे. दानिल के पिता सर्जेईविच ने उन्हें टेनिस सीखने के लिए अपना नाम लिखाने को कहा. सर्जेईविच एक कंप्यूटर इंजीनियर थे जिन्होंने बाद में बिल्डिंग मैटेरियल बेचने के काम से जुड़ गए थे. मेदवेदेव की पहली कोच एकातेरिना क्रिचकोवा थीं जो वेरा ज्वोनारेवा की भी की कोच रहीं. दानिल ने बचपन में गिटार बजाना तक सीखा. (AFP)
दानिल मेदवेदेव ने गर्लफ्रेंड दारिया चर्निशकोवा से शादी की थी. चर्निशकोवा ने मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है और वह भी टेनिस खेलती रही हैं. 12 सितंबर 2018 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए. दानिल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके लिए दारिया भाग्यशाली रही हैं क्योंकि एक वक्त वह रैंकिंग में 65वें नंबर पर थे लेकिन अगले 10 महीने में उनके खेल में काफी सुधार हुआ और उन्होंने 2 मेजर टूर्नामेंट जीतकर टॉप-10 रैंकिंग में जगह बना ली. (Instagram)
दानिल मेदवेदेव ने एक स्पेशलाइज्ड स्कूल से फिजिक्स और मैथ्स की पढ़ाई की, जिसके बाद उन्होंने इकोनॉमिक्स और कॉमर्स में ग्रेजुएशन के लिए मॉस्को स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल रिलेशंस में दाखिला लिया. उन्होंने टेनिस पर फोकस करने के लिए कोर्स पूरा नहीं किया. इसके बाद उन्होंने रूस की यूनिवर्सिटी से फिजिकल एजुकेशन, स्पोर्ट और टूरिज्म में पढ़ाई की और कोच का डिप्लोमा भी हासिल किया. (Instagram)
राफेल नडाल की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन टेनिस खिलाड़ियों में होती है. नडाल ने अब रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच को पछाड़ दिया है. फेडरर और जोकोविच ने 20-20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं. स्पेन के इस दिग्गज ने रिकॉर्ड 13 बार फ्रेंच ओपन की ट्रॉफी उठाई है. इसके अलावा वह 2009 और 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने में कामयाब रहे. उन्होंने 2 बार विंबलडन और 4 बार यूएस ओपन मेंस सिंगल्स का खिताब भी अपने नाम किया है. (AFP)
परमाणु हमले में मारे जाएंगे 5 अरब लोग, लेकिन इन देशों को कुछ नहीं बिगड़ेगा, जानें कैसा होगा धरती का हाल?
अग्निपथ योजना: फतेहपुर और उत्तराखंड के कोटद्वार में शुरू हुई सेना की पहली भर्ती, देखें जोश भरी तस्वीरें
World Photography Day: ये सेलेब्स एक्टिंग में ही माहिर नहीं, फोटोग्राफी में भी हैं उस्ताद
PHOTOS: जापान के इस मंदिर से क्यों चिढ़ते हैं दक्षिण कोरिया और चीन? 77 साल पुरानी है डर की कहानी