इतने ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के बावजूद नडाल, फेडरर और जोकोविच में एक बात कॉमन है. नडाल, फेडरर और जोकोविच ने कभी चारों ग्रैंड स्लैम खिताब दो बार नहीं जीते हैं. नडाल ने जहां एक बार ही ऑस्ट्रेलियन ओपन (2009) जीता है तो फेडरर व जोकोविच ने फ्रेंच ओपन खिताब एक ही बार अपने नाम कर पाए हैं. इससे पहले 1969 में ऑस्ट्रेलिया के महान टेनिस खिलाड़ी रॉड लेवर ने सभी ग्रैंड स्लैम खिताब दो या उससे ज्यादा बार जीते हैं. उनके नाम 11 ग्रैंड स्लैम खिताब है. (फोटो-AP)
ग्रीस के युवा खिलाड़ी स्टेफानोस सिटसिपास ने ग्रैंडस्लैम में पहली बार फाइनल में जगह बनाई है. सिटसिपास ग्रैंड स्लैम के एकल फाइनल में पहुंचने वाले ग्रीस के पहले खिलाड़ी हैं. सिटसिपास टॉप 10 रैंकिंग में सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं. सिटसिपास ने अबतक सभी ग्रैंड स्लैम में अपना दमदार खेल दिखाया है. पिछले साल वो फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे. इस साल वो दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे. हालांकि इस बार सिटसिपास अपना बेस्ट प्रदर्शन कर फ्रेंच ओपन जीतना चाहेंगे. (फोटो-AP)
चेक रिपब्लिक की गैरवरीय खिलाड़ी बारबरा क्रेजिकोवा से फ्रेंच ओपन का खिताब जीत लिया है. बारबरा पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं. फाइनल में उन्होंने रूस की एनास्तासिया पावल्युचेनकोवा को तीन सेट के मुकाबले में 6-1, 2-6, 6-4 से हराया. 29 साल की रूसी खिलाड़ी अपने ग्रैंड स्लैम पदार्पण के 14 साल बाद किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची थीं, लेकिन वे टाइटल नहीं जीत सकीं. फ्रेंच ओपन के महिला वर्ग में लगातार छठे साल नई खिलाड़ी ने खिताब जीता. (AP)
15 Aug Special: भारत के अलावा किन देशों का झंडा है तिरंगा, जानें PaK के झंडे का नाम
रक्षाबंधन: पीएम मोदी की कलाई पर छोटी बच्चियों ने बांधी राखी, आशीर्वाद पाकर खिल उठा बेटियों का चेहरा
भूमि पेडनेकर के PHOTOS पोस्ट करने पर हुमा कुरैशी ने उन्हें कहा- 'कॉपी कैट', एक्ट्रेस ने ऐसे किया रिएक्ट
Hunter 350 की 5 ऐसी खासियत, जो बनाती हैं इसे स्पेशल बाइक, देखें तस्वीरें