पाकिस्तान की स्टार टेनिस खिलाड़ियों में शुमार महक खोखर अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने पाकिस्तान के न्यूज चैनल से खास बातचीत में भारतीय दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा का जिक्र किया. इतना ही नहीं, उन्होंने सानिया से एक खास अपील की. इतना ही नहीं, महक ने यहां तक कहा कि सानिया को मनाने के लिए वह उनके पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से भी आग्रह करेंगी. (Instagram)
महक खोखर ने डबल्स में पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 सानिया मिर्जा से अपील की है कि वह पाकिस्तान की खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दें. महक पाकिस्तान की टॉप-4 टेनिस खिलाड़ियों में शामिल हैं. उन्होंने जियो न्यूज से खास बातचीत में कहा कि अगर सानिया ऐसा करती हैं तो पाकिस्तान की खिलाड़ियों की प्रतिभा में निखार आएगा. (Instagram)
महक खोखर ने जियो न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'भारतीय खिलाड़ी अक्सर पाकिस्तान फेड कप सहित अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान आते हैं. मैं सानिया मिर्जा से अपील करती हूं कि जब भी अगली बार वह पाकिस्तान आएं तो हमारे मुल्क की महिला टीम को कोचिंग दें, ताकि उन्हें फायदा हो. इससे खिलाड़ियों की प्रतिभा में भी निखार आएगा.' (Instagram)
महक ने इसके लिए पाकिस्तान के अनुभवी क्रिकेटर और सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक से भी आग्रह किया. उन्होंने कहा, 'मैं शोएब मलिक से भी आग्रह करूंगी कि वह सानिया से पाकिस्तानी टेनिस टीम को ट्रेनिंग देने के लिए मनाएं. इससे काफी फायदा होगा.' सानिया मिर्जा ने 2010 में पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी. हालांकि वह पाकिस्तान में कभी-कभी जाती हैं. (Instagram)
सानिया मिर्जा की गिनती भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ियों में होती है. डबल्स में वह वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर-1 रह चुकी हैं. उनके पास 6 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं. वह महिला टेनिस के सिंगल्स रैंकिंग में टॉप-100 में पहुंचने वालीं एकमात्र भारतीय हैं. साल 2007 में सानिया 27वीं रैंकिंग तक पहुंची थीं. (Instagram)
पाकिस्तान के क्रिकेटर ने कप्तान की बेटी से की शादी, दुनिया के कई खिलाड़ी हैं रिश्तेदार, कुछ का हुआ दर्दनाक अंत
अमेरिका में आर्कटिक ब्लास्ट से हालात बदतर, -79 डिग्री ठंड से लॉकडाउन जैसी स्थिति, स्कूल बंद
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग XI में 6 नाम तय, बाकी 5 जगह के लिए जबरदस्त टक्कर
Border Gavaskar Trophy में 'मैन ऑफ द सीरीज' जीतने वाले 3 प्लेयर्स मचाएंगे तबाही! जानें टॉप पर कौन?