WWE सुपरस्‍टार The Rock पर टूटा दुखों का पहाड़, मां की जान पर बन आई, वजह सुसाइड कर रहा एक शराबी शख्‍स

द रॉक (The Rock) के नाम से मशहूर ड्वेन डगलस जॉनसन अब WWE के रिंग में नजर नहीं आते हैं. 50 साल के हो चुके द रॉक हॉलीवुड की फिल्‍मों में भी खूब नाम कमा चुके हैं. उनके घर एक बुरी खबर आई है. रेसलर ने स्‍वयं इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्‍यम से फैन्‍स को दी.

First Published: