नई दिल्ली. डब्ल्यूडब्ल्यूई के सबसे चर्चित रेसलर द अंडरटेकर ने अपने 30 साल के करियर का अंत कर दिया है. उन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई सर्वाइवर सीरीज में रविवार को रेसलिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है. अंडरटेकर ने अपनी फेयरवेल की कई शानदार तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से शेयर की हैं, जिनमें उनके सफर की झलक देखने को मिलती है. (WWE/Twitter)
हालांकि, पहला मौका नहीं है जब अंडरटेकर ने डब्ल्यूडब्ल्यूई को अलविदा कहा है. इससे पहले 2017 में भी रोमन रेंस से हारने के बाद उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था, लेकिन पिछले साल वह वापस लौट आए थे. इस बार अंडरटेकर इसे अपनी फाइनल फेयरवेल बता रहे हैं. (Undertaker/Instagram)
अंडरटेकर ने अपनी इस फेयरवेल पर कहा- मेरा वक्त आ गया है... अब अंडरटेकर को शांति से रहने दें. अपने 30 साल के करियर में अंडरटेकर ने कई बड़े-बड़े धुरंधरों को मात देकर डब्ल्यूडब्ल्यूई की दुनिया में अपना सिक्का जमाकर रखा था. (Undertaker/Instagram)
अंडरटेकर 1990 में डब्लयूडब्लयूई के साथ जुड़े और रैसलमेनिया में उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड रहा, वो 23 बार रेसलमेनिया के दौरान रिंग में उतरे और सिर्फ दो बार ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अंडरटेकर ने 1990 में 22 नवंबर को डेब्यू किया था और इसी दिन उन्होंने रिटायरमेंट भी लिया. (Undertaker/Instagram)
अंडरटेकर ने अपनी फेयरवेल पर कहा- 30 साल तक मैंने इस रिंग में धीमी गति से चलना और फिर लोगों को समय-समय पर आराम करवाया. अब मेरा वक्त आ गया है. अब अंडरटेकर को शांति से रहने दें. (Undertaker/Instagram)
जब भी अंडरटेकर का म्यूजिक बजता है तो पूरे एरिना में हर तरफ अंधेरा छा जाता है. अचानक से सभी को डैडमैन द अंडरटेकर रिंग में खड़े हुए नजर आते हैं. ये प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया के सबसे आइकॉनिक पलों में से एक हैं. इतने साल बीत जाने के बाद भी अंडरटेकर के इस तरह रिंग में आने की वजह से उन्हें बहुत चीयर किया जाता रहा है, लेकिन अब फैन्स को यह आवाज फिर से नहीं सुनाई देगी. (Undertaker/Instagram)
अमेरिका के नए राष्ट्रपति Joe Biden अगले 100 दिन में करेंगे ये काम, दुनिया की रहेगी नज़र
सलमान खान ने शेरा के साथ खास लुक में शेयर की फोटो, देखिए 'बॉडीगार्ड' की ये खास तस्वीरें
ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ा
जब PAK में खुफिया ऑपरेशन के दौरान लगभग पकड़े गए थे अजित डोभाल