हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम को एक क्रिकेट मैच का चैलेंज देने वाले डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार ट्रिपल एच सुर्खियों में बने हुए हैं. ट्रिपल एच की लव लाइफ भी शुरुआत से ही विवादों के चलते सुर्खियों में बनी रही है. ट्रिपल एच ने स्टेफनी मैकमोहन से 2003 में शादी की थी. ट्रिपल एच ने एक ऑनस्क्रीन स्टेफनी को ड्रग्स देकर नशे में उनसे शादी की थी, वहीं ऑनस्क्रीन शादी के बाद यह दोनों असल जिंदगी में भी शादी के बंधन में बंधे. (Stephanie McMahon/Instagram)
स्टेफनी मैकमोहन से शादी पहले ट्रिपल एच का नाम डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर चायना के साथ जुड़ा हुआ था. चायना और ट्रिपल एच लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन एक छोटी-सी बात को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव हो गया था. कहा जाता है कि ट्रिपल एच को बच्चे काफी पसंद थे. लेकिन चायना शादी के बाद बच्चे नहीं चाहती थी. ऐसे में इन दोनों के अलग होने की कई वजहों में से एक यह भी थी. (Stephanie McMahon/Instagram)
चायना से ब्रेकअप के बाद ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमोहन के बीच 2000 में लव अफेयर शुरू हुआ था और 2003 में दोनों ने शादी कर ली. डब्ल्यूडब्ल्यूई सीईओ और अरबपति बिजनेसमैन विंस मैकमोहन की बेटी हैं. विंस हमेशा से अपने बच्चों को लेकर प्रोटेक्टिव थे, खासकर स्टेफनी को लेकर. (Stephanie McMahon/Instagram)
विंस मैकमोहन का नियम था कि उनकी बेटियों को किसी रेसलर के साथ बाहर घूमने की इजाजत नहीं थी. हालांकि स्टेफनी ने अपने पिता की इस सलाह को नहीं माना. ट्रिपल एच और शॉन माइकल के कहने पर विंस मैकमोहन में चायना को साइन किया और इस तरह चायना की डब्ल्यूडब्ल्यूई की दुनिया में एंट्री हुई. (Stephanie McMahon/Instagram)
ट्रिपल एच और शॉन माइकल को दोस्ती 20 साल से ज्यादा लंबी है. दोनों के बीच खास रिलेशनशिप है. स्टेफनी ने एक बार सोचा था कि ट्रिपल एच और शॉन माइकल दोस्त से ज्यादा है. स्टेफनी के मुताबिक, जब उन्होंने इन दोनों को साथ देखा था तो लगा था कि ये दोनों कपल हैं. (Stephanie McMahon/Instagram)
ट्रिपल एच को डेट करने से पहले स्टेफनी के पिता को लगने लगा था कि दोनों एक-दूसरे के लिए परफेक्ट होंगे. स्टेफनी के मुताबिक, विंस ने बातचीत में कहा था कि उन्हें ट्रिपल एच जैसे किसी शख्स के साथ शादी करनी चाहिए. स्टेफनी ने अपने पिता की सिर्फ इसी सलाह पर अमल किया. (Stephanie McMahon/Instagram)
जहां स्टेफनी से अफेयर से पहले ट्रिपल एच चायना के साथ रिश्ते में थे, वहीं दूसरी तरफ स्टेफनी भी किसी और को डेट कर रही थी. स्टेफनी का पहला ऑनस्क्रीन रोमांस टेस्ट के साथ था. उनका ऑनस्क्रीन रिश्ता 1999 में शुरू हुआ, जो बाद में सगाई तक पहुंचा. लेकिन दोनों की शादी की रात ट्रिपल बीच में आ गए. (Stephanie McMahon/Instagram)
ट्रिपल एच ने ऑनस्क्रीन स्टोरी में स्टेफनी को ड्रग देकर उनसे शादी की थी. स्टेफनी उस वक्त होश में नहीं थी, जब उनकी ट्रिपल एच ने उनसे शादी की. चायना और ट्रिपल एच का अफेयर 1996 में शुरू हुआ, लेकिन स्टेफनी के बारे में जानने के बाद चायना ने 2001 में ट्रिपल एच से ब्रेकअप कर लिया. (Stephanie McMahon/Instagram)
पास है यह बाह्यग्रह, पतला वायुमंडल भी है इसमें, क्या होगा इसमें जीवन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम में हो रहा है 'लेडीज वॉर', अंजली भाभी ने बताया सच
60 के पार उम्र है तो आपको एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, इस महीने तक है समय
जानिए कौन हैं संजना गणेशन, जिसकी जसप्रीत बुमराह की दुल्हन बनने की चर्चा है?