भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को सीरीज के पहले टेस्ट मैच (IND vs SA 1st Test) में 113 रन से हरा दिया. इस जीत से उसने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने मैच के बाद साथी खिलाड़ियों की तारीफ की. उन्होंने साथ ही बताया कि किन वजहों से भारत का पलड़ा मैच में भारी रहा. (AFP)
विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सेंचुरियन टेस्ट की अपनी पहली पारी में 327 रन बनाए. इसके बाद मेजबान टीम की पहली पारी 197 रन पर समेट दी. इसके बाद अपनी दूसरी पारी में 174 रन बनाए जिससे दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 305 रन का लक्ष्य मिला. लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम 191 रन ही बना पाई. (AP)
विराट ने जीत की पहली वजह टॉस को बताया. फिर उन्होंने केएल राहुल व मयंक अग्रवाल की तारीफ की जिन्होंने टॉस जीतकर कप्तान के पहले बल्लेबाजी के फैसले को सही दिशा में आगे बढ़ाया. विराट ने कहा, 'विदेश में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना कठिन चुनौती है. इसका श्रेय मयंक और राहुल को जाता है, जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की और पारी को बनाया. हमें पता था कि हम 300-320 रन बना लेते हैं तो अच्छी स्थिति में रहेंगे. मुझे पता था कि गेंदबाज अपना काम बखूबी करेंगे.'(AP)
विराट ने साथ ही पेसर जसप्रीत बुमराह की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, 'जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में ज्यादा गेंदबाजी नहीं की और यही वजह है कि दक्षिण अफ्रीकी टीम को करीब 40 रन ज्यादा मिल गए. उन्होंने दूसरी पारी में अच्छा खेल दिखाया. जिस तरह से टीम के ये खिलाड़ी एक साथ गेंदबाजी करते हैं, वह कठिन परिस्थितियों में परिणाम हासिल करने की एक बानगी है.' बुमराह ने मैच में कुल 5 जबकि शमी ने सबसे ज्यादा 8 विकेट झटके. (AP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |