Home / Photo Gallery / sports /when brock lesnar was beaten by goldberg in less than 2 minutes in survivor series of 2016...

जब 72 सेकेंड में ही दिग्गज ने दी थी Brock Lesnar को मात, पूरी दुनिया रह गई हैरान, नाम सुन नहीं होगा यकीन

WWE के सूसे खतरनाक रेसलरो में से एक माने जाते हैं ब्रॉक लेसनर (Brock Lesnar). उन्होंने अंडरटेकर (Undertaker), ट्रिपल एच (Triple H), जॉन सीना (John Cena), जैसे बड़े-बड़ दिग्गजों को रेसलिंग रिंग में धूल चटा दी है. लेकिन क्या आपको पता है जिस रेसलर से आज सभी दिग्गज खौफ खाते हैं. उन्हें सिर्फ 72 सेकेंड में ही किसी दूसरे सुपरस्टार से हार का सामना करना पड़ा था. यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि अपनी फुर्ती से मैच जीतने वाले गोल्डबर्ग (Goldberg) हैं.

01

साल 2016 का था. जब गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लेसनर को उनसे लड़ने की चुनौती पेश की थी. ब्रॉक लेसनर ने भी इसे खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया था. Wwe

02

दोनों ही रेसलर रिंग में एक दूसरे को देखना तक नहीं पसंद करते थे. दोनों दिग्गजों को एक दूसरे के प्रति काफी गुस्सा था. गुस्सा इतना कि दोनों एक दूसरे से बात तक करने के लिए राजी नहीं थे. Wwe

03

आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हुआ और WWE ने साल 2016 में सरवाइवर सीरीज (Survivor Series) का आयोजन किया. सीरीज के मेन इवेंट में इन दो दिग्गजों को भिड़ाया गया. Wwe

04

ब्रॉक लेसनर की एंट्री पहले हुई. इसके बाद गोल्डबर्ग रिंग में उतरे. गोल्डबर्ग पहले से ही काफी गुस्से में लग रहे थे. बेल बजने के साथ ही दोनों दिग्गज आपस में भिड़कर एक दूसरे की धुनाई करने लगे. Wwe

05

ब्रॉक लेसनर एक बार जब पीछा मुड़े तो गोल्डबर्ग ने चालाकी से उन्हें अपना खतरनाक एक्शन स्पीयर दे दिया. जब ब्रॉक लेसनर दोबारा उठे तो गोल्डबर्ग ने एक और स्पीयर दे दिया. इसके बाद जैक हैमर देकर गोल्डबर्ग ने ब्रॉक का काम तमाम कर दिया. Wwe

06

गोल्डबर्ग ने यह मैच मात्र 72 सेकंड में जीत लिया. ऐसी उम्मीद शायद ही किसी ने की थी. क्योंकि ब्रॉक एक दिग्गज रेसलर की गिनती में आते थे. इससे पहले ब्रॉक लेसनर को इतने कम समय में कोई नहीं हरा पाया है.WWE

07

सरवाइवर सीरीज 2016 से पहले यह दोनों रेसलर 2004 के रॉयल रंबल में भिड़े थे. वहां भी गोल्डबर्ग के हाथों ब्रॉक लेसनर को हार का सामना करना पड़ा था. WWE

  • 07

    जब 72 सेकेंड में ही दिग्गज ने दी थी Brock Lesnar को मात, पूरी दुनिया रह गई हैरान, नाम सुन नहीं होगा यकीन

    साल 2016 का था. जब गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लेसनर को उनसे लड़ने की चुनौती पेश की थी. ब्रॉक लेसनर ने भी इसे खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया था. Wwe

    MORE
    GALLERIES