Advertisement

साढ़े चार फीट का रेसलर खास ट्रिक से पलट देता था मैच, जीत चुका है WWE क्रूजरवेट चैंपियन, कर चुका खली का सामना

Written by:
Last Updated:

WWE की दुनिया में बहुत कम रेसलर हुए हैं, जिनका कद छोटा हो. अगर हुए भी हैं तो शायद उनमें से कोई इतना मशहूर नहीं होगा, जितना होर्न्स्वोगल हुए हैं. पेशेवर अमेरिकी रेसलर डायलन मार्क पोस्टल WWE की दुनिया में होर्न्स्वोगल के नाम से मशहूर हैं. माना जाता है कि होर्न्स्वोगल WWE इतिहास के सबसे छोटे रेसलर, क्योंकि वो सिर्फ 4 फुट 5 इंच के आसपास ही है. WWE रिंग में होर्न्स्वोगल ने भारतीय रेसलर द ग्रेट खली के साथ मिलकर भी खूब धमाल मचाया है.

1/8
Hornswoggle
WWE की दुनिया हमेशा से ही फैन्स को अपनी तरफ आकर्षित करती रहती है. खूब लंबे-चौड़े रेसलर जब रेसलिंग रिंग में एक-दूसरे को उठाकर पटकते हैं तो फैन्स को यह देखने में मजा आता है. रेसलिंग रिंग खासकर डब्ल्यूडब्ल्यूई की रेसलिंग रिंग में खूब लंबे कद के और हट्टे-कट्टे रेसलर आते हैं. 7 फीट से भी ऊंचे कद के रेसलर रिंग में नजर आते हैं. अंडरटेकर, द ग्रेट खेली, रोमन रेंस, बिग शो, द रॉक, जॉन सीना ऐसे कई रेसलकर हैं, अपने शरीर की वजह से फैन्स के दिलों में जगह बनाए हुए हैं, लेकिन डब्ल्यूडब्ल्यूई की रेसलिंग रिंग में पांच फीट से छोटे कद के रेसलकर होर्न्स्वोगल ने खूब तहलका मचाया है. (Dylan Postl/Instagram)
2/8
Hornswoggle
29 मई 1986 को जन्मे पेशेवर अमेरिकी पहलवान और एक्टर होर्न्स्वोगल का असली नाम डायलन मार्क पोस्टल है. साढ़े चार फीट से भी कम कद के होर्न्स्वोगल रेसलिंग रिंग में अचानक नीचे से घुसकर आने और विरोधी रेसलर पर हमला करने के लिए जाने जाते थे. इस तरह से होर्न्स्वोगल सालों साल डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलिंग में फैन्स का मनोरंजन करते रहे हैं. (Dylan Postl/Instagram)
3/8
Hornswoggle
होर्न्स्वोगल ने 2004 में अपना रेसलिंग करियर शुरू किया था. वह पहली बार FVWA में नजर आए थे. होर्न्स्वोगल ने 2006 में डब्ल्यूडब्ल्यूई में एंट्री ली थी. होर्न्स्वोगल अक्सर डब्ल्यूडब्ल्यूई रिंग में हरे सूट में एंट्री लेते थे. उनकी पहचान एक बिगड़ैल रेसलर के रूप में है. वह किसी भी फाइट के बीच में अचानकर रिंग के नीचे से घुस जाते थे. (Dylan Postl/Instagram)
4/8
Hornswoggle
जब डायलन मार्क पोस्टल पहली बार रिंग में आए तो हरे रंग की पोशाक और शरीर पर गंदगी लगी हुई थी, तब उन्हें 'लिटिल बास्टर्ड' नाम दिया गया था, जो एक साल भी नहीं चला. फरवरी 2007 तक डायलन मार्क पोस्टल अब होर्न्स्वोगल के रूप में मशहूर हो गए थे. (Dylan Postl/Instagram)
5/8
डब्ल्यूडब्ल्यूई की फाइट्स के बीच में अचानक नीचे से घुसने वाले होर्न्स्वोगल कई बार बड़े-बड़े मैचों का रुख पलट चुके हैं. होर्न्स्वोगल ने इसी तरह अपने करियर में कई चैंपियनशिप भी जीती हैं. हॉर्नस्वोगल पूर्व WWE क्रूजरवेट चैंपियन रह चुके हैं. 2006 में डब्ल्यूडब्ल्यूई में डेब्यू करने के बाद होर्न्स्वोगल ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था. (Dylan Postl/Instagram)
6/8
Hornswoggle
होर्न्स्वोगल ने लगभग एक दशक तक रेसलिंग बिजनेस में अपनी छाप छोड़ी है. डब्ल्यूडब्ल्यूई से रिलीज होने के बाद हॉर्नस्वोगल IMPACT रेसलिंग में भी नजर आए हैं. हॉर्नस्वोगल का नाम अक्सर विवादों से जुड़ा रहा है. डब्ल्यूडब्ल्यूई के कई एपिसोड्स के दौरान वह अक्सर मैच के बीच में महिला रेसलरों को किस कर दिया करते थे. इस पर भी काफी विवाद हुआ था. (Dylan Postl/Instagram)
7/8
Hornswoggle
होर्न्स्वोगल द ग्रेट खली का सामना भी कर चुके हैं और उनके साथ मिलकर भी काम कर चुके हैं. हॉर्नस्वोगल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें द ग्रेट खली बहुत पसंद थे. उनके आसपास रहना हॉर्नस्वोगल के लिए काफी मजेदार होता था. द ग्रेट खली की टूटी-फूटी अंग्रेजी हॉर्नस्वोगल को काफी भाती थी. (WWE/Twitter)
8/8
Hornswoggle
होर्न्स्वोगल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह खली को कई बार बैकस्टेज धमका भी चुके हैं. साल 2012 में द ग्रेट खली और होर्न्स्वोगल ने साथ में काम किया. दोनों के कद में बहुत ज्यादा फर्क है. होर्न्स्वोगल जहां सिर्फ साढ़े चार फीट के तो वहीं खली की हाइट 7 फुट एक इंच है. कद में इतना फर्क होने के बाद भी इस जोड़ी ने WWE में खूब धमाल मचाया है. इन दोनों की जोड़ी को फैन्स ने भी खूब पसंद किया था. (WWE/Instagram)
homesports
साढ़े चार फीट का रेसलर, जीत चुका WWE क्रूजरवेट चैंपियशिप, खली का भी किया सामना