Home / Photo Gallery / tech /5 most expensive smartphones in the world falcon supernova iphone 6 pink diamond and more

किसी में बेशकीमती हीरे... तो किसी में खरे सोने का लेप, ये हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे फोन, कीमत करोड़ों में

बाजार में अलग-अलग तरह की स्मार्टफोन कंपनियां हैं जो कई वेराइटी के स्मार्टफोन्स बनाती हैं. ग्राहकों को बजट, मिड-रेंज और प्रीमियम रेंज में स्मार्टफोन्स ऑफर किए जाते हैं. इनकी कीमत 5,000 रुपये से लेकर 1,50,000 रुपये तक भी होती हैं. ये वो फोन्स हो गए हैं, जिन्हें आम लोग खरीदते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं दुनिया में करोड़ों की कीमत वाले फोन्स भी बनाए जाते रहे हैं, जिन्हें खास लोगों के लिए स्पेशल तरीके से बनाया जाता है. आज हम यहां आपको ऐसे ही अब तक के 5 सबसे महंगे फोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

01

Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond: इस फोन को US लग्जरी ब्रांड Falcon ने बनाया था. इस कस्टम iPhone 6 को सबसे पहले साल 2014 में लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत USD 48.5 मिलियन यानी करीब 3,98,96,05,150 रुपये थी. ये 24 कैरेट गोल्ड एक्सटीरियर के साथ आता था. इसकी सबसे खास बात ये है कि इसके बैक पैनल में बीच में बड़ा सा पिंक डायमंड लगा हुआ होता था. हालांकि, अब ये मॉडल बंद हो गया है. लेकिन, अब तक लॉन्च होने वाले दुनिया के सबसे महंगे स्मार्टफोन में से एक है. Image credit: Falcon

02

iPhone 5 Black Diamond: इस फोन की कीमत USD 12 मिलियन यानी लगभग 98,73,82,800 रुपये रखी गई थी. इसे 135 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड के साथ तैयार किया गया था. इसकी खास बात ये थी कि इसकी चेसिस में 600 वाइट डायमंड और ऐपल लोगो पर 53 डायमंड इस्तेमाल किए गए थे. साथ ही यहां होम बटन में ब्लैक डीप-कट डायमंड लगाया गया था. Image credit: Stuart Hughes

03

iPhone 4s Elite Gold: इसकी कीमत USD 7.30 मिलियन यानी लगभग 60,06,65,900 रुपये रखी गई थी. इसे 500 डायमंड, 24 कैरेट गोल्ड ब्लैक और 24 कैरेट गोल्ड ऐपल लोगो के साथ उतारा गया था. यहां लोगो में 53 डायमंड भी थे. इसे Stuart Hughes ने डिजाइन किया था. Image credit: Stuart Hughes

04

The Diamond Crypto: इसकी कीमत USD 1.3 लिलियन यानी करीब 10,69,96,890 रुपये रखी गई थी. इसे Peter Aloisson ने डिजाइन किया था. इसमें 40 डायमंड और 10 ब्लू डायमंड इस्तेमाल किया गया था. इसे Motorola MX21 प्रोसेसर के साथ उतारा गया था. ये Windows CE बेस्ड स्मार्टफोन था. Image credit: Peter Aloisson

05

Savelli Champagne Diamond: इसकी कीमत USD 57,000 यानी लगभग 46,89,270 रुपये रखी गई थी. इसे जिनेवा बेस्ड फैशन ब्रांड Savelli ने बनाया था. ये फोन गूगल एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड था. इस फोन में 18 कैरेट रोज गोल्ड और 395 वाइट और कॉग्नैक डायमंड थे. Image credit: Savelli

  • 05

    किसी में बेशकीमती हीरे... तो किसी में खरे सोने का लेप, ये हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे फोन, कीमत करोड़ों में

    Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond: इस फोन को US लग्जरी ब्रांड Falcon ने बनाया था. इस कस्टम iPhone 6 को सबसे पहले साल 2014 में लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत USD 48.5 मिलियन यानी करीब 3,98,96,05,150 रुपये थी. ये 24 कैरेट गोल्ड एक्सटीरियर के साथ आता था. इसकी सबसे खास बात ये है कि इसके बैक पैनल में बीच में बड़ा सा पिंक डायमंड लगा हुआ होता था. हालांकि, अब ये मॉडल बंद हो गया है. लेकिन, अब तक लॉन्च होने वाले दुनिया के सबसे महंगे स्मार्टफोन में से एक है. Image credit: Falcon

    MORE
    GALLERIES