Home / Photo Gallery / tech /ac and room heater consume same electricity rod watt is suitable for maintaining heat in r...

चौंक गए न! AC के बराबर बिजली खाता है आपका रूम हीटर, कितने वॉट का रॉड कमरा गर्म करने के लिए पर्याप्‍त?

हम में से ज़्यादातर लोगों को ऐसा लगता है कि गर्मी के मौसम में AC चलाने से बिजली का बिल ज़्यादा आता है, लेकिन सच तो ये है कि सर्दी में चलाए गए आपके रूम हीटर भी कुछ कम बिजली नहीं खाते हैं.

01

सर्दी का मौसम धीरे-धीरे वापस जा रहा है, और अब जल्द गर्मी दस्तक देने वाली है. हालांकि अभी भी सुबह शाम में ठंड रहती है, और कई घरों में रूम हीटर का इस्तेमाल हो रहा है. सर्दी के मौसम में रूम हीटर का इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जाता है, फिर जब बिजली बिल आता है तो ज़्यादा यूनिट देख कर हमारा सर चकरा जाता है कि सर्दी में तो न कूलर चला न AC तो फिर इतनी ज़्यादा यूनिट कैसे उठ गई, जिससे बिल ज़्यादा आ ...

02

तो अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ तो और आप सोच में पड़ गए हैं, तो इसका मतलब आप एक सच से अंजान हैं. दरअसल बिजली बिल पर लोड डालने के मामले में AC और रूम हीटर लगभग एक जैसे ही हैं.

03

इलेक्ट्रिक उपकरणों के जानकार से बात करने पर मालूम हुआ कि AC एक घंटे में 1 से 1.5 यूनिट बिजली खाता है, वहीं रूम हेटर 1 से सवा यूनिट तक बिजली की खपत करता है.

04

रूम हीटर खरीदने के पहले ये जान लें: बता दें कि रूम हीटर खरीदते समय कई लोग बिजली की खपत को भूल जाते हैं, जिसकी वजह से घर का बिजली बिल ज्यादा आने लगता है. तो जब भी घर के लिए रूम हीटर खरीदनें तो ज्यादा स्टार रेटिंग वाला रूम हीटर खरीदने की कोशिश करें ताकि बिजली का बिल बचाया जा सके. साथ ही रूम हीटर में टाइमर सेट करके भी आप बिजली की खपत को भी कम कर सकते हैं.

  • 04

    चौंक गए न! AC के बराबर बिजली खाता है आपका रूम हीटर, कितने वॉट का रॉड कमरा गर्म करने के लिए पर्याप्‍त?

    सर्दी का मौसम धीरे-धीरे वापस जा रहा है, और अब जल्द गर्मी दस्तक देने वाली है. हालांकि अभी भी सुबह शाम में ठंड रहती है, और कई घरों में रूम हीटर का इस्तेमाल हो रहा है. सर्दी के मौसम में रूम हीटर का इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जाता है, फिर जब बिजली बिल आता है तो ज़्यादा यूनिट देख कर हमारा सर चकरा जाता है कि सर्दी में तो न कूलर चला न AC तो फिर इतनी ज़्यादा यूनिट कैसे उठ गई, जिससे बिल ज़्यादा आ गया है.

    MORE
    GALLERIES