आजकल मार्केट में स्मार्टवॉच के बहुत से ऑप्शन मौजूद हैं. अगर आप कम कीमत में एडवांस फीचर वाली स्मार्टवॉच लेना चाहते हैं तो आपके लिए boAt कई किफायती स्मार्टवॉच लेकर आई हैं जिनमें हेल्थ मॉनिटरिंग से लेकर GPS, मैसेज, गाने और वर्कआउट तक आपको सारे ऑप्शन मिल जाते हैं. यहां हम आपको 3000 रुपये से कम कीमत वाली कुछ शानदार स्मार्टवॉच के बारे में बता रहे हैं.
boAt Xtend Smartwatchयह स्मार्टवॉच अलेक्सा बिल्ट इन स्पीकर के साथ आती है, जिसे आसानी से वॉइस से कंट्रोल किया जा सकता है. 1.69 इंच का बड़ा डिसप्ले, स्ट्रेस मॉनिटर,और मल्टीपल वॉच फेस के साथ आपको 14 स्पोर्ट्स मोड और स्लीप मॉनिटर भी मिलता है. इस स्मार्टवॉच की कीमत 2499 रुपये है और इसके कई कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है. (फोटो: boAt)
boAt Xtend Talkइस स्मार्टवॉच के जरिए आप स्ट्रेस मॉनिटर, हार्ट रेट आदि पर नजर रख सकते हैं. इसमें भी आपको 14 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं. यह स्मार्टवॉच अलेक्सा बिल्ट इन स्पीकर के साथ आती है, जिसे आप वॉइस से कंट्रोल कर सकते हैं. इसमें 1.69 इंच की HD डिस्प्ले है जो मल्टीपल वॉच फेस के साथ आती है. इसकी कीमत 2999 रुपये है. (फोटो: boAt)
boAt Flash Smartwatchयह स्मार्टवॉच फिटनेस का ध्यान रखने वाले लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन है क्योंकि यह एक्टिविटी ट्रैकर के साथ आती है. आने वाली विकल्प है। इसमें आपको 1.3 इंच का स्क्रीन मिलता है. 7 दिन तक की बैटरी लाइफ के साथ आपको इस स्मार्टवॉच में 170 से ज्यादा वॉच फेस मिलते हैं. बेहतरीन डिजाइन वाली यह स्मार्टवॉच मात्र 1,199 रुपये में उपलब्ध है. (फोटो: boAt)
boAt Wave Lite Smartwatchस्लीक मेटल बॉडी, 140+ वॉच फ़ेस औऱ एक्टिविटी ट्रैकर के साथ आने वाली इस स्मार्टवॉच को बाहर जाने और वर्कआउट के लिए कैरी कर सकते हैं. इसमें मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड, 7 दिन की बैटरी लाइफ, और हार्ट रेट मॉनिटर भी मिलता है. इसकी कीमत केवल 1,499 रुपये हैं. (फोटो: boAt)
boAt Wave Call Smartwatchइस स्मार्टवॉच में आपको एडवांस ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ मल्टी स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं. 1.69 इंच का स्क्रीन साइज वाली इस स्मार्टवॉच का लुक काफी अच्छा है. साथ ही इसका डायल पैड सुपर रिस्पॉन्सिव है. यह 1,799 रुपये में उपलब्ध है. (फोटो: boAt)
फिल्म के सेट पर दिल दे बैठी थीं यामी गौतम, मूवी हिट होते ही डायरेक्टर से गुपचुप रचा ली शादी, चौंक गए थे फैन्स
कंगना रनौत ने फिर काटा बवाल! रणबीर कपूर को बताया ड्रग एडिक्ट और वुमेनाइजर, बोलीं- 'अब भगवान राम बनना चाहता है'
2013 से 2017 तक... सिर्फ ये 5 फिल्म हुई थी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर, 1 के नाम है ऐसा रिकॉर्ड जो अब तक नहीं टूटा