Home / Photo Gallery / tech /can smartwatches be hacked how to protect if from hackers

क्या स्मार्टवॉच को किया जा सकता है हैक? कौन सा डेटा रहता है खतरे में? क्या जासूसी भी हो सकती है?

आजकल ज्यादातर लोग स्मार्टवॉच पहनना पसंद करते हैं. बीते दो से तीन सालों में अकेले भारत में ही स्मार्टवॉच पहनने वालों की संख्या काफी बढ़ गई है. बजट से लेकर प्रीमियम तक सभी रेंज में ग्राहकों के लिए स्मार्टवॉच बाजार में आती हैं. कोई इसे फैशन के लिए पहनता है तो कोई हेल्थ और फिटनेस को बेहतर करने के लिए. लेकिन, क्या स्मार्टफोन की ही तरह स्मार्टवॉच को भी हैक किया जा सकता है?

01

इसका जवाब बिलकुल हां है. स्मार्टवॉच में भी ऑपरेटिंग सिस्टम, GPS, ब्लूटूथ, वाईफाई और ई-सिम सपोर्ट जैसे कई फीचर्स होते हैं. ऐसे में इन्हें हैक किया जा सकता है. स्मार्टवॉच में क्लाउड कनेक्टिविटी और सेंसर्स भी होते हैं. (Image- Unsplash)

02

हैकर्स ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टवॉच से कनेक्ट कर सकते हैं और आसानी से मैलवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं. हैकर्स रैंसमवेयर अटैक कर अपका कलेक्टेड डेटा अपने पास कर रख सकते हैं और आपके द्वारा पैसे देने पर उसे रिलीज कर सकते हैं. हैकर्स स्मार्टवॉच को हैक कर आपकी लोकेशन, हैबिट, एक्टिविटीज और पासवर्ड को भी एक्सेस कर सकते हैं. (Image- Unsplash)

03

कंपनियां स्मार्टवॉच की सेफ्टी के लिए कई ऑप्शन्स देती हैं. फिर भी इनमें कुछ कमियां होती ही हैं. स्मार्टवॉच में कई तरह का डेटा होता है और ये डेटा इंटरनेट या ब्लूटूथ के जरिए ट्रांसमिट होता है. क्रेडिट कार्ड डिटेल, डेली शेड्यूल और GPS पोजिशन जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां वॉच के पास रहती हैं. आजकल कॉल करने और SMS करने के लिए भी लोग फोन की जगह वॉच का इस्तेमाल करते हैं. वॉच में ही खुद ही मेमोरी भी होती है. (Image- Unsplash)

04

एक्सपर्ट्स ये भी कहते हैं कि वॉच को हैक यूजर की जासूसी भी की जा सकती है. साइबरसिक्योरिटी कंपनी kaspersky के मुताबिक स्मार्टवॉच हैकिंग के लिए कई अटेम्प्ट हो भी चुके हैं. हालांकि, अभी तक कोई ज्यादा बड़ा नहीं रहा. (Image- Unsplash)

05

अपनी स्मार्टवॉच को किसी भी संभावित हैकिंग से बचाने के लिए कुछ बातें आपको ध्यान में रखनी हैं. किसी भी अननोन रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट ना करें. अगर बैटरी तेजी से खत्म हो रही हो तो नोटिस करें और वॉच को फॉर्मेट कर दें. अपने WiFi को सिक्योर रखें. साथ ही सॉफ्टवेयर को अपडेट भी करते रहें. (Image- Unsplash)

  • 05

    क्या स्मार्टवॉच को किया जा सकता है हैक? कौन सा डेटा रहता है खतरे में? क्या जासूसी भी हो सकती है?

    इसका जवाब बिलकुल हां है. स्मार्टवॉच में भी ऑपरेटिंग सिस्टम, GPS, ब्लूटूथ, वाईफाई और ई-सिम सपोर्ट जैसे कई फीचर्स होते हैं. ऐसे में इन्हें हैक किया जा सकता है. स्मार्टवॉच में क्लाउड कनेक्टिविटी और सेंसर्स भी होते हैं. (Image- Unsplash)

    MORE
    GALLERIES