नमी से बचाव- टीवी कहां सेट करना है, इसके लिए हम आमतौर पर घर के हॉल को ही चुनते हैं, लेकिन बहुत लोग सही दीवार के बारे में सोचते होंगे. तो जब भी टीवी लगाएं तो चेक कर लें कि कहीं दीवार पर सीलन तो नहीं आती है, जिससे हर समय नमी बरकरार रहती हो. ऐसा इसलिए क्योंकि नमी टीवी के अंदर के पार्ट पर असर डालेगी, खासतौर पर इसका मदर बोर्ड खराब कर देगी.
Smart TV को ठंडा रखें- कोई भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम जितना चलेगा, उतना गर्म होगा. इसलिए जिस घर में टीवी बहुत देखी जा सकती है, वहां खासतौर पर ये देखना होगा कि टीवी के पीछे थोड़ी हवा जाती रहे. जहां एसी चलता है, वहां तो ये दिक्कत नहीं आती है, लेकिन बाकी घरों में टीवी के पीछे एक छोटा सा पंखा होना ज़रूरी है. टीवी या किसी भी इलेक्ट्रिक आइटम का गर्म होना अच्छा संकेत नहीं होता है.
ये हैं देश के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज, मात्र 66 हजार में भी हो सकता है MBBS
धर्म की ही दीवार ही नहीं, दूल्हे का ये सच जानकर भी मुस्लिम दुल्हन हुई राजी, जानें क्या है पूरा मामला
नदी में सिक्के क्यों डालते हैं लोग? नहीं है सिर्फ अंधविश्वास! जानें इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण
जाह्नवी कपूर ने नवरात्रि पर दी खुशखबरी, शुरू की NTR 30 की शूटिंग, फर्स्ट क्लैप की सामने आई फोटोज