क्रिकेट के शौकीन लोगों के लिए ये भी है चांस: क्रिकेट खेलने के लिए अगर आप प्रोटेक्टिव गियर, जूते, कपड़े, क्रिकेट बैट, बॉलिंग मशीन, किट बैग और पूरा सेट खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां इनपर 50% तक छूट मिल रही है. इसमें Puma, New Balance, SG, SS, DSC, GM, MRF, Kookaburra, Elevar, Moonwalkr जैसे टॉप ब्रैंड्स शामिल हैं. (File Photo)
कंपनी के ऑफर के तहत यहां Dell Inspiron 10th Gen Laptop 48,990 रुपये की कीमत में मिल रहा है. वहीं, Samsung Galaxy Tab A 10. के 10.1 इंच मॉडल को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. स्मार्टफोन्स की बात करें तो यहां से One Plus 7T Pro को 47,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है और Vivo Y15 को ग्राहक सिर्फ 12,990 रुपये में खरीद सकते हैं.
कंपनी ने बताया कि ग्राहक फर्नीचर, किताबों, फिटनेस, ग्रूमिंग, स्ट्रिंग लाइट्स और पोस्टर्स की भी अच्छे ऑफर में घर ला सकते हैं. क्रिकेट फैंस अपने घर पर आराम के साथ रेफ्रिजरेटर, AC, माइक्रोवेव, पॉपकॉर्न मेकर और सैंडविच ग्रील जैसे प्रोडक्ट्स खरीदकर मैच का आनंद ले सकते हैं. इसके साथ Amazon Fresh से ऑर्डर भी किया जा सकता है.
भोजपुरी की फैशनिस्टा हैं Nirahua की एक्ट्रेस Neelam Giri, दिखने में गॉर्जियस और बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ को देती हैं टक्कर
रेलवे ट्रैक पर समय गुजारने को मजबूर 500 परिवार, तस्वीरों में देखें असम में बाढ़ का रौद्र रूप
Russia Attack में सब खो चुकी Ukrainian महिला को मिला बड़ा सहारा, सबके साथ से ऐसे हुई नन्ही बेटी की सर्जरी
Cannes में पहुंचते ही पूजा हेगड़े के साथ हुई अनहोनी, खोया सूटकेस, हेयर ड्रेसर पड़ा बीमार और फिर...