Home / Photo Gallery / tech /blue tick for facebook will available at 1450 per month in india meta to bring subscriptio...

ट्विटर से महंगा है फेसबुक का ब्लू टिक, जुकरबर्ग का प्लान तैयार, जानिए आपको कितना करना पड़ेगा खर्च?

भारत में फेसबुक यूजर्स को जल्द ही झटका लगने वाला है. दरअसल, मेटा अब फेसबुक पर ब्लू टिक के लिए अपने ग्राहकों से मोटी रकम वसूलने की तैयारी कर रही है. गौरतलब है कि मेटा को प्रेरित करने वाला ट्विटर ब्लू प्लान के तहत मोबाइल यानी यूजर्स को ट्विटर ब्लू के लिए हर महीने 900 रुपये भुगतान करना होता है.

01

एलन मस्क के ट्विटर ब्लू प्लान से प्रेरित होकर मेटा ने भी इसी साल फरवरी में मेटा वेरिफाइड लॉन्च किया था. यह एक मेंबर्शिप-बेस्ड सर्विस है जो एक सरकारी आईडी का उपयोग करके प्रोफाइल को वेरिफाई करती है. यह प्रोग्राम ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अमेरिका में पहले ही शुरू हो चुका है. इस प्लान के तहत यूजर्स को अपनी प्रोफाइल वेरिफाई करने के लिए 11.99 डॉलर (लगभग 980 रुपये) प्रति माह देने होते हैं. अब मेटा ने भारतीय यूजर्स के लिए भी सर्विस शुरू करने जा रही है और कथित तौर पर मेंबरर्शिप के लिए प्लान भी तय कर लिए गए हैं.

02

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय यूजर्स मोबाइल पर मे 1,450 प्रति माह और वेब के लिए 1,099 रुपये प्रति माह देकर प्रोफाइल को वेरिफाई करवा सकते हैं. मेंबरशिप प्लान दोनों प्लेटफार्मों पर वेरिफाई अकाउंट के लिए एक ब्लू टिक प्रदान करेगा. साथ ही कंपनी सरकार द्वारा अप्रूव आईडी के साथ प्रत्येक अकाउंट को प्रमाणित करके सिक्योरिटी की एक अतिरिक्त परत प्रदान करेगी.

03

इसके अलावा मेटा वेरिफाइड सब्सक्रिप्शन ग्राहकों को अधिक सीधे और तेज कस्टमर सपोर्ट और रीच प्रदान करेगा. हालांकि, अब तक यह सर्विस केवल वयस्क लोगों के व्यक्तिगत प्रोफाइल पर लागू है. यह अभी तक बिजनेस या 18 वर्ष से कम आयु के लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है.

04

बता दें कि फिलहाल भारत में मेटा वेरिफिकेशन अपने बीटा टेस्टिंग फेज में है. यूजर्स को अभी इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. अकाउंट वेरिफाई करवाने के लिए यूजर्स मेटा वेबसाइट पर जाकर एक फॉर्म भर सकते हैं या इसे मेटा द्वारा प्रदान किए गए अन्य माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं.

05

गौरतलब है कि मेटा को प्रेरित करने वाला ट्विटर ब्लू प्लान के तहत मोबाइल यानी यूजर्स को ट्विटर ब्लू के लिए हर महीने 900 रुपये भुगतान करना होता है. वहीं वेब यूजर्स को इसके लिए 650 रुपये चुकाने पड़ते हैं. ट्विटर ब्लू का साल भर वाला सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 6,800 रुपये है.

06

सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करें. इसके बाद वेरिफिकेशन पेज पर जाएं. यहां वेरिफिकेशन वाले विकल्प में Profile select करें, अब अकाउंट करने के लिए कैटेगरी का चयन करें. अपनी ID Card का फोटो अपलोड करें और send वाले विकल्प पर क्लिक कर दें.

  • 06

    ट्विटर से महंगा है फेसबुक का ब्लू टिक, जुकरबर्ग का प्लान तैयार, जानिए आपको कितना करना पड़ेगा खर्च?

    एलन मस्क के ट्विटर ब्लू प्लान से प्रेरित होकर मेटा ने भी इसी साल फरवरी में मेटा वेरिफाइड लॉन्च किया था. यह एक मेंबर्शिप-बेस्ड सर्विस है जो एक सरकारी आईडी का उपयोग करके प्रोफाइल को वेरिफाई करती है. यह प्रोग्राम ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अमेरिका में पहले ही शुरू हो चुका है. इस प्लान के तहत यूजर्स को अपनी प्रोफाइल वेरिफाई करने के लिए 11.99 डॉलर (लगभग 980 रुपये) प्रति माह देने होते हैं. अब मेटा ने भारतीय यूजर्स के लिए भी सर्विस शुरू करने जा रही है और कथित तौर पर मेंबरर्शिप के लिए प्लान भी तय कर लिए गए हैं.

    MORE
    GALLERIES