कई बार बड़ी से बड़ी वेबसाइट, ऐप और ऑनलाइन सेवाएं किसी न किसी वजह से बंद हो जाती हैं. इसका सबसे बड़ा कारण सर्वर पर पड़ने वाली हेवी लोड होता है. ज्यादा ट्रेफिकिंग के कारण बड़ी-बड़ी वेबसाइट ठप हो जाती हैं. अगर आप किसी वेबसाइट को ओपन करने में किसी समस्या का सामना कर रहे हैं और यह जानना चाहते हैं कि कोई वेबसाइट डाउन है या नहीं , तो Downdetector का इस्तेमाल कर सकते हैं. Downdetector जांचने के लिए एक लोकप्रिय साइट कोई ऐप या साइट डाउन है या नहीं और किन क्षेत्रों में आउटेज हुआ है. इस बीच डाउंडेटेक्टर ने 2022 के सबसे बड़े आउटेज की एक सूची जारी की हैं, जिसमें वॉट्सऐप से लेकर ट्विटर तक के आउटेज शामिल हैं. चलिए अब आपको इस साल के सबसे बड़े आउटेज के बारे में बताते हैं.
Spotify ने इस साल 8 मार्च 2022 को आउटेज का सामना किया. इससे लगभग 30 लाख लोगों ने रिपोर्ट किया. डाउंडेटेक्टर के मुताबिक लोकप्रिय म्यूजिक स्ट्रीमिंग पोर्टल, Spotify, उस दिन वर्ष का सबसे बड़ा आउटेज था. आउटेज के दौरान यूजर्स अपने पसंदीदा म्यूजिक और पॉडकास्ट को लगभग दो घंटे तक स्ट्रीम करने में विफल रहे.
इस साल 14 जुलाई को ट्विटर अचानक बंद हो गयाय यह वही दिन था जिस दिन इंस्टाग्राम ठप हुआ था. इस दिन इंस्टाग्राम की ही तरह लोग ट्विटर भी लोड नहीं कर सके. आउटेज के दौरान लोगों को लॉग इन करने में समस्या हो रही थी. Downdetector के मुताबिक ऐप लगभग एक घंटे बंद रही और इसे लगभग 5 लाख लोगों ने रिपोर्ट किया.
IPL 2023: शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे 9 अफ्रीकी सुपरस्टार, एक टीम का कप्तान नदारद, धोनी को सबसे कम नुकसान
पहले पति से नहीं बन पाई बात, तो दूसरी बार की शादी, इन 6 टीवी एक्ट्रेस ने प्यार को दिया दूसरा चांस
21 छक्के और 299 रन, टी20 टूर्नामेंट में उठाया था बवंडर, अब मिली KKR की कप्तानी
गजब! 18 साल की उम्र में कमाए 160 करोड़, सोशल मीडिया के जरिए छापे नोट, अब हर पोस्ट का ये लड़की लेती है पैसा