Xiaomi ने हाल ही में भारत में एंड्रॉयड 13 बेस्ड अपने नए कस्टम OS MIUI 14 की घोषणा की थी. इस ओएस को सबसे पहले Xiaomi 13 Pro के लिए उतारा गया था. हालांकि, आने वाले दिनों में काफी सारे Xiaomi, Redmi और Poco फोन्स में ये नया ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा. इसमें काफी सारे नए फीचर्स यूजर्स को मिलेंगे. इनमें कुछ के बारे में हम यहां आपको बताने जा रहे हैं.
आपको बता दें कि Xiaomi 12 Pro, Mi 11 Ultra, Mi 11X Pro 5G, Mi 11T Pro, Redmi Note 12 Pro+ 5G, Mi 11X, Redmi Note 12 Pro 5G, Redmi K50i 5G, Xiaomi 11 Lite NE 5G और Redmi 11 Prime 5G जैसे फोन्स में इस OS का सबसे पहले आएगा. (Image- Xiaomi)
इस नए OS में यूजर्स प्री-लोडेड ऐप्स को हटा सकेंगे: Xiaomi के पुराने ग्राहकों को अक्सर ये शिकायत रहती है कि कंपनी के अपने ऐप्स डिलीट नहीं होते. हालांकि, नए ओएस में Mi Store और Xiaomi Service+ जैसे ऐप्स भी हट सकेंगे. (Image- Xiaomi)
फोटो से कॉपी होगा टेक्स्ट: इस फीचर की मदद से यूजर्स गैलरी में मौजूद किसी भी पिक्चर से टेक्स्ट को कॉपी कर सकेंगे और इसे अलग कर सकेंगे. ऐसा फीचर गूगल और सैमसंग फोन्स में भी मिलता है. (Image- Xiaomi)
इरेज ऑब्जेक्ट: ये फीचर किसी भी फोटो से लोगों को, ऑब्जेक्ट या शैडो को हटा देता है. ये फीचर भी सैमसंग और गूगल के प्रीमियम फोन्स में देखने को मिलता है. (Image- Xiaomi)
ऐड कैप्शन्स: MIUI 14 के जरिए शाओमी फोन्स में एक कैपेबल वीडियो एडिटर दिया गया है. इस नए एडिटर में एक खास फीचर को मिलेगा वो है कैप्शन ऐड करने का. इससे यूजर्स किसी भी वीडियो में ऐप से ही कैप्शन ऐड कर सकेंगे. (Image- Xiaomi)
पॉकेट मोड: वैसे इस फीचर को फोन में पहले ही आ जाना चाहिए था. लेकिन अब आखिरकार इसने शाओमी फोन्स के लिए दस्तक दे दी है. ये फीचर को फोन के पॉकेट में होने पर एक्सीडेंटल टच को रोकता है.
इन 5 शाकाहारी फूड्स में नॉन वेज से भी ज्यादा होता है प्रोटीन ! शरीर को बना देंगे फौलादी, डाइट में करें शामिल
Rishab Shetty: नए संसद भवन की बहस के बीच Kantara स्टार ने मोदी सरकार से कर दी बड़ी मांग, उठाया मौका का फायदा
PHOTOS: PM मोदी की काशी के ये हैं 5 शानदार प्लेस, दुनिया भर से घूमने आते हैं टूरिस्ट