WaBetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स के लिए कंपनी ऑडियो चैट्स फीचर को पेश करने जा रहा है. इस फीचर की मदद से एक यूजर्स ऑडियो के जरिेए बात कर सकेंगे. रिपोर्ट में कहा गया है कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है.
वॉट्सऐप दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप्स में से एक है. लगभग हर स्मार्टफोन यूजर्स इसका इस्तेमाल करता है. ऐसे में वॉट्सऐप भी अपनी यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आती है. इसी कड़ी में कंपनी ने एक ऐसा फीचर लेकर आर रही है, जिसकी मदद से यूजर्स बिना मैसेज टाइप किए बोलकर चैटिंग कर सकेंगे. वॉट्सऐप की अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट WaBetaInfo की ओर से नए फीचर को लेकर जानकारी दी गई है.
WaBetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स के लिए कंपनी ऑडियो चैट्स फीचर को पेश करने जा रही है. नए वॉट्सऐप अपडेट को बीटा यूजर्स के लिए एंड्रॉयड 2.23.7.12 पर देखा गया है. यूजर्स के लिए यह अपडेट प्ले स्टोर पर मौजूद है.
रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर की मदद से एक यूजर दूसरे वॉट्सऐप यूजर से ऑडियो के जरिेए बात कर सकेगा. इसके लिए नए फीचर को चैट हेडर में एक नए आइकन के साथ देखा जा सकेगा.इस आइकन पर टैप कर यूजर्स ऑडियो के जरिए बातचीत कर सकेंगे. रिपोर्ट की मानें, तो नए ऑडियो चैट फीचर की मदद से यूजर वॉइस चैट में रियल टाइम एक्सपीरियंस का मजा ले सकते हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है. इस नए फीचर को अगले अपडेट्स के साथ रोलआउट होने की संभावना है. बता दें कि वर्तमान में वॉट्सऐप यूजर्स को उनके मैसेज बोल कर भेजने की सुविधा भी मिलती है. यूजर अपनी वॉयस को रिकॉर्ड कर रिकॉर्डिंग भेज सकते हैं.
गौरतलब है कि वॉट्सऐप बहुत जल्द यूजर्स के लिए शॉर्ट वीडियो मैसेज फीचर को भी पेश करने जा रही है. यह फीचर यूजर को 60 सेकंड का वीडियो सेंड करने की सुविधा देगा. फिलहाल कंपनी इस फीचर पर भी काम कर रही है.