स्वादिष्ट खाना बनाना कभी ना था इतना आसान, इस AI कुकिंग मशीन की तारीफ करते नहीं थकेंगे आप, एक बजट फोन जितनी है कीमत!

स्वादिष्ट खाना सभी खाना चाहते हैं वो भी घर का बना हुआ. लेकिन, हर किसी को परफेक्ट कुकिंग नहीं आती. ज्यादा से ज्यादा डिश तैयार करनी हो तो ये मुसीबत और भी बढ़ जाती है. इसका परेशानी का समाधान बेंगलुरु की एक स्टार्टअप टेक्नोलॉजी कंपनी upliance लेकर आई है. कंपनी AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड एक ऐसी मशीन तैयार किया है जो बेहद आसानी से खाना पका देता है.

First Published: