boAt ने अपनी पहली ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच, boAt Primia लॉन्च कर दी है. इस शानदार स्मार्टवॉच में AMOLED डिस्प्ले मिलता है. साथ ही इसमें बिल्ट-इन स्पीकर, एक माइक्रोफोन और एक मेटल डिजाइन, एक चमड़े के पट्टा मौजूद है. ग्राहकों को इसमें 1.39 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 454x454 पिक्सल है.
खास बात ये है कि ये स्मार्टवॉच वॉयस असिस्टेंट को सीधे एक्सेस करने की परमिशन देती है. यूज़र्स अपने स्मार्टफोन पर Google और सिरी वॉयस असिस्टेंट से कनेक्ट हो सकते हैं. प्राइमिया आपको खेलने, रुकने या पसंदीदा ट्रैक चुनने, या अपने स्मार्टफोन के ज़रिए फोटो क्लिक करने की अनुमति देता है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 7 दिनों तक चल सकती है.
कंगना रनौत के साथ काम करना हंसल मेहता की 'बहुत बड़ी गलती', बोले- 'टेकओवर कर लिया था उसने'
Jio का धांसू प्लान! 400 रुपये से भी कम कीमत में Jio देता है Netflix, मिलेगा 75GB इंटरनेट डेटा
PHOTOS: शिमला में भूस्खलन, सड़क किनारे सोईं 3 बेटियां चपेट में आई, बच्ची की मौत, भाई-बहन घायल
नारायण मूर्ति के दामाद हैं ऋषि सुनक, कभी क्वीन एलिजाबेथ से ज्यादा थी पत्नी की इनकम