फ्लिपकार्ट पर ईयर एंड सेल लाइव है. सेल का फायदा ग्राहक ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप दोनों पर पा सकते हैं, जिसका आखिरी दिन 31 दिसंबर है. सेल में स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक और कई कैटेगरी पर दमदार डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐसे में अगर बात करें स्मार्ट टीवी ऑफर की तो ग्राहक यहां से दमदार डिस्काउंट पा सकते हैं. आइए जानते हैं सेल में मिलने वाले बेस्ट टीवी डील के बारे में जिसके तहत स्मार्ट टीवी को 25,000 रुपये से कम कीमत पर घर लाया जा सकता है....
OnePlus Y1 Full HD LED Smart Android TV: वनप्लस Y1 40 इंच फुल एचडी एलईडी स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी की कीमत 21,999 रुपये है. ग्राहक इसपर 2,000 तक का डिस्काउंट पाया जा सकता है, जिसके लिए ICICI बैंक का इस्तेमाल करना पड़ेगा. इसके साथ ही इसपर एक्सचेंज ऑफर के तहत 11,000 रुपये का डिस्काउंट भी पाया जा सकता है.
OnePlus Y1S HD LED Smart Android: 43 इंच वाले इस बेज़ल लेस एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी को ग्राहक 24,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. ICICI क्रेडिट कार्ड के ज़रिए इसपर 2,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. इसके साथ ही इसपर एक्सचेंज ऑफर के तहत 16,900 रुपये का डिस्काउंट भी पाया जा सकता है. ये टीवी 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है.
Realme Full HD LED Smart Android TV: रियलमी का 40 इंच के फुल एचडी एलईडी स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी को सेल में 19,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा ICICI बैंक के तहत इसपर 10% (2,000 तक की छूट पाई जा सकती है. इसके साथ ही इसपर एक्सचेंज ऑफर के तहत 11,000 रुपये का डिस्काउंट भी पाया जा सकता है.
धमाल मचाने वाला ऑफर! Redmi का सस्ता फोन पहले और भी सस्ता हो गया, धड़ल्ले से होने लगी बिक्री
श्वेता तिवारी का ये रूप देख हैरान फैंस, बताया बचपन- जवानी का क्रश, बोले कसौटी देखते- देखते हम बुढ़ा गए..
IPL: रोहित शर्मा 14 बार हुए हैं डक आउट, टॉप 5 में हरभजन और पार्थिव पटेल जैसे दिग्गजों का भी नाम शामिल
सबसे ज्यादा जीत MI के नाम, विनिंग प्रतिशत में CSK को पहला स्थान, जानें अब तक कैसा रहा सभी टीमों का प्रदर्शन